IND v NZ

IND vs NZ Semifinal: मुंबई में भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला सेमीफाइनल आज, टीम इंडिया लेगी अपना बदला..?

IND vs NZ Semifinal: विश्वकप में बुधवार यानी आज से सेमीफाइनल मैचों की शुरुआत होने जा रही है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया का सामना न्यूज़ीलैंड से होगा। दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल (IND vs NZ Semifinal) की महाजंग मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी। पिछली बार साल 2019 में खेले गए विश्वकप में भी इन दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था। जिसमें कीवी टीम ने भारत को हरा दिया था। आज टीम इंडिया के पास उस हार का बदला चुकता करने का बड़ा मौका है।

लगातार 9 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया:

बता दें इस विश्वकप में टीम इंडिया का प्रदर्शन बड़ा ही शानदार रहा है। भारत ने सेमीफाइनल से पहले अपने लगातार 9 मैच जीतकर विश्वकप में रिकॉर्ड बनाया है। लेकिन अब रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया को करो और मरो के मुकाबले खेलने है। अंतिम चार में से किसी भी टीम की एक गलती उन्हें विश्वकप जीतने से वंचित रख सकती है। ऐसे में आज के मैच में दोनों ही टीमें कोई गलती नहीं करना चाहेगी। मुंबई के मैदान पर आज एक हाई स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है।

मैनचेस्टर की हार नहीं भूले क्रिकेटप्रेमी:

बता दें इस विश्वकप में कीवी टीम का प्रदर्शन बेहद उम्दा रहा है। पिछले बार की उपविजेता न्यूज़ीलैंड की टीम ने एक बार फिर नॉकऑउट मैचों तक का सफर तय किया है। लेकिन सेमीफाइनल में उनका सामना इस विश्वकप की सबसे मजबूत टीम भारत से होने जा रहा है। भारतीय खिलाड़ी साल 2019 विश्वकप के दौरान मैनचेस्टर में मिली हार को नहीं भुला पाए है। अब भारतीय टीम के पास उस हार का बदला लेने का एक अच्छा मौका है।

वानखेड़े में न्यूजीलैंड का शानदार प्रदर्शन:

टीम इंडिया के सामने इस सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड एक मजबूत चुनौती पेश कर सकती है। अगर बात करें कीवी टीम के वानखेड़े प्रदर्शन की तो वो बहुत शानदार रहा है। न्यूज़ीलैंड ने अब तक इस मैदान पर चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें कीवी टीम को तीन में जीत मिली है। जबकि एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड के गेंदबाज नई गेंद से खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसे में भारत के सलामी बल्लेबाजों रोहित और शुभमन गिल पर बहुत कुछ निर्भर करेगा।

यह भी पढ़ें – IND vs NZ Semi final: वानखेड़े में होगी गेंदबाज़ों की अग्निपरीक्षा, जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।