IND vs PAK Asia Cup: भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज, देखें दोनों टीमों के आंकड़ें…
IND vs PAK Asia Cup: क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास रहने वाला है। 2 सितंबर यानी आज एशिया कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला (IND vs PAK Asia Cup) होगा। दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी अहम होगा। दोनों टीमें श्रीलंका के पल्लेकेल में आमने-सामने होगी। जब भी इन दोनों टीमों का मुकाबला होता है तो पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस की नज़रें टिकी रहती है। चलिए इस मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों के आंकड़े…
दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर:
जब से एशिया कप की शुरुआत हुई तब से लेकर आज तक दोनों टीमों के बीच हमेशा जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता है। शनिवार को दोनों टीमें 17वीं बार इस टूर्नामेंट में आमने-सामने होगी। इसमें एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकल पाया। एशिया कप के वनडे फॉर्मट में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 13 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें टीम इंडिया को 7 बार जीत मिली है जबकि पांच बार पाकिस्तान की टीम को जीत नसीब हुई हैं।
आखिरी बार पाकिस्तान को मिली जीत:
बता दें एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और भारतीय टीम दो बार आमने-सामने हुई थी। इसमें एक मैच टीम इंडिया ने जीता जबकि दूसरे में उसे हार का सामना करना पड़ा। पिछली बार एशिया कप का आयोजन टी-20 फॉर्मेट में हुआ था। टीम इंडिया आज होने वाले इस मुकाबले में पिछली हार का हिसाब चुकता करना चाहेगी।
यह भी पढ़ें- Asia Cup: पाकिस्तान की इस जोड़ी से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान!, अफगानिस्तान के खिलाफ दिखाया दम
शारजाह में हुआ था पहला मुकाबला:
अगर आंकड़ों पर नज़र डाले तो दोनों टीमों के बीच एशिया कप की पहली भिड़ंत साल 1984 में देखने को मिली थी। शारजाह के मैदान पर हुए उस मैच में टीम इंडिया ने पाक को 84 रनों से करारी मात दी थी। इसके बाद पाकिस्तान को एशिया कप में पहली जीत के लिए 11 साल का इंतज़ार करना पड़ा। साल 1995 में पाकिस्तान ने भारत को शारजाह के मैदान पर 97 रनों से हराया था।
One Sleep Away ⏳
Lets Go #TeamIndia 💪🇮🇳#AsiaCup2023 pic.twitter.com/nvneseW91Z
— BCCI (@BCCI) September 1, 2023
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।