IND vs PAK Super 4: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में बारिश ने खलल डाल रखी है। एशिया कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 (IND vs PAK Super 4) का मुकाबला खेला गया। लेकिन बारिश के चलते यह मुकाबला बीच में रोकना पड़ा। अब इस मैच को रिजर्व डे यानी आज पूरा किया जाएगा। कोलंबो के मौसम को देखते हुए आज का मैच भी पूरा होना मुश्किल नज़र आ रहा है। क्योंकि आज भी यहां बारिश की पूरी संभावना जताई जा रही है। ऐसे में अगर आज मैच पूरा नहीं हो पता है तो दोनों टीमों को बराबर पॉइंट्स दिए जाएंगे।
जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम:
बता दें मौसम विभाग ने पहले ही जानकारी दी थी कि रविवार और सोमवार को कोलंबो में भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में एशियाई क्रिकेट परिषद ने बीसीसीआई के सामने मैच को दूसरी जगह शिफ्ट की बात रखी थी। लेकिन फिर बीसीसीआई ने इसी मैदान पर मैच को रिजर्व डे के साथ किए जाने के बात रखी। अगर बात करें सोमवार को कोलंबो के मौसम की तो आज भी पूरे दिन यहां भारी बारिश की चेतावनी है। ऐसे में क्रिकेट फैन्स के लिए एक बार फिर निराश करने वाली खबर सामने आ रही है।
रोहित-गिल का आया तूफ़ान:
अगर बात मैच की करें तो अभी तक भारतीय बल्लेबाज़ों ने मैच पर अपनी पकड़ बना रखी है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई देखने को मिली। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग जोड़ी के रूप में भारत को ठोस शुरुआत दी। टीम इंडिया 24.1 ओवर में 147 रन बनाकर खेल रही थी, तब तेज बारिश शुरू हुई। इससे पहले रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) ने भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दी। आज अगर मैच शुरू हो पाता है तो विराट कोहली के ऊपर टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने की जिम्मेदारी होगी।
फाइनल में फिर हो सकते हैं भारत और पाकिस्तान आमने-सामने:
बता दें अगर आज का मैच नहीं होगा तो भारत और पाकिस्तान के फाइनल में एक बार फिर भिड़ने के चांस बन सकते हैं। इसके लिए भारत को श्रीलंका के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करनी होगी। वहीं पाकिस्तान को भी श्रीलंका को हराना होगा। ऐसे में भारत-पाकिस्तान के फाइनल मैच होने की संभावना बन सकती हैं।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।