Ind Vs Pak Asia Cup एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत हो चुकी है। 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के सामने होंगे। ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि वह मैच जीते और पिछले साल मिली हार का हिसाब चुकता करें। वहीं पाकिस्तान टीम भी चाहेगी कि पिछले टी-20 वर्ल्डकप में मिली हार से वह सबक लेकर इस मैच को जीते। एशिया कप (Ind Vs Pak Asia Cup) में इन टीमों की भिड़ंत हमेशा से लोकप्रिय रही है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में भारतीय खेमें में 3 ऐसे भी खिलाड़ी है जिन्होंने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच भी नहीं खेला है। आज हम आपको उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है।
शुभमन गिल
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) पहली बार एशिया कप का हिस्सा बने हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में उन्हें बतौर ओपनर शामिल किया जा सकता है। पाकिस्तान की टीम के खिलाफ ये उनका पहला मैच होगा। शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने इंटरनेशनल करियर में अभी तक 27 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1437 रन बनाएं हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 6 अर्धशतक जड़े हैं।
श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोट से उभरकर वापसी कर रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उनको मौका मिलना तय माना जा रहा है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पाकिस्तानी टीम के खिलाफ अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 42 वनडे मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 1631 रन बनाए हैं। इस दौरान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बल्ले से 2 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं।
ईशान किशन
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चोट के चलते एशिया कप के शुरुआती दो मैचों से बाहर हो गए हैं। ऐसे में ईशान किशन (Ishan Kishan) बतौर विकेटकीपर पहले मैच का हिस्सा बन सकते हैं। अगर ईशान किशन को मौका मिलता है तो ये पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच होगा। ईशान किशन (Ishan Kishan) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 17 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 694 रन बनाए हैं।