IND vs PAK Live Score: वनडे विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच खेला जा रहा हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच 12वां मैच शनिवार (14 अक्टूबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम (IND vs PAK Live Score) में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। टीम इंडिया शुभमन गिल की वापसी हुई हैं। जबकि ईशान किशन को टीम से बाहर किया गया हैं।
191 रनों पर ढेर हुई पाकिस्तान की पूरी टीम:
टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों पर जमकर कहर बरपाया है। पाकिस्तान की पूरी टीम को भारतीय गेंदबाज़ों ने 191 समेट दिया। एक समय पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 155
रन था, लेकिन उसके बाद पाकिस्तान की टीम बिखर गई। भारत की तरफ से पांच गेंदबाज़ों ने 2-2 विकेट लिए। इसमें सिराज, पंड्या, जसप्रीत बुमराह, जडेजा और कुलदीप यादव शामिल रहे। पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक रन बाबर आज़म ने (50 रन) बनाए।
भारतीय गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर:
टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों पर जमकर कहर बरपाया है। भारतीय टीम के गेंदबाज़ों ने पहले बाबर-रिज़वान की जोड़ी को चलता किया। उसके बाद एक के बाद एक पाकिस्तान के बल्लेबाज़ पवेलियन लौट रहे है। पाकिस्तान की टीम को सातवां झटका 171 रनों के स्कोर पर लगा। कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद सिराज ने भी 2 महत्वपूर्ण विकेट लेकर टीम की वापसी करवाई।
पाकिस्तान को लगा तीसरा झटका, बाबर आज़म को सिराज ने भेजा पवेलियन
भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बाबर आज़म को 50 रन पर आउट किया। वह 57 गेंद का सामना करते हुए 50 रन बनाए। इसके साथ ही मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की अर्धशतकीय साझेदारी भी टूट गई।
10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 49/1
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं। अब्दुल्लाह शफीक के आउट होने के बाद बैटिंग के लिए टीम के कप्तान बाबर आजम आए हैं। वो 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। इमाम 23 रन बनाकर खेल रहे हैं।
🚨 Toss & Team Update 🚨
Captain @ImRo45 has won the toss & #TeamIndia have elected to bowl against Pakistan.
1⃣ change for India as Shubman Gill is named in the team.
Here's our Playing XI 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/H8cOEm3quc#CWC23 | #INDvPAK | #MeninBlue pic.twitter.com/8itXCZA4xy
— BCCI (@BCCI) October 14, 2023
भारत और पाकिस्तान प्लेइंग 11:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान: इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, साउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हैरिस रउफ
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।