भारत-पाकिस्तान T20 World Cup मैच की टिकट के दाम उड़ा देंगे आपके होश!, 1.86 करोड़ तक पहुंची कीमत…
IND vs PAK Match Tickets: क्रिकेट में एक बार टी-20 मैचों का तड़का लगने जा रहा है। इस साल आईपीएल के बाद टी-20 विश्वकप का आयोजन होने जा रहा है। जिसको लेकर अभी से आईसीसी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी। टी-20 विश्वकप का आयोजन इस साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा। टीम इंडिया के पास आईसीसी की ये बड़ी ट्रॉफी (IND vs PAK Match Tickets) जीतने का सुनहरा अवसर है। लेकिन इस टूर्नामेंट में स्टेडियम में जाकर मैच देखना आपकी जेब पर काफी भारी पड़ सकता है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक मैच की टिकट बहुत ही महंगी हो गई है।
टीम इंडिया का पाकिस्तान से होगा मुकाबला:
आईसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर सभी की निगाहें होती है। इस मैच में आईसीसी को भी काफी अच्छा मुनाफा होता है। भारत और पाकिस्तान के मैच की टिकट भी काफी महंगी मिल रही है। बता दें विश्वकप में भारत अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। जबकि दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को खेला जाएगा. तीसरा मैच 12 जून को अमेरिका से होगा।
टिकट के दाम उड़ा देंगे आपके होश:
बता दें विश्वकप के टिकट की बिक्री फरवरी से ही शुरू हो गई थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि वेबसाइट के जरिये इन टिकट्स की रीसेल दुबारा की जा रही है। यह टिकट कई रीसेल वेबसाइट पर उपलब्ध बताएं जा रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान मैच के टिकट की कीमत 1.86 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। बता दें रीसेल प्लेटफार्म पर भारत-पाकिस्तान मैच का सबसे सस्ती टिकट 1 लाख रूपये की मिल रही है। टिकट की इतनी कीमत सुनकर क्रिकेट फैंस के होश उड़ गए।
यह भी पढ़े: दिल्ली के खिलाफ मुंबई की रोमांचक जीत, संजना ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर दिलाई जीत
न्यूयॉर्क में होगा भारत-पाक मुकाबला:
टी-20 विश्वकप की शुरुआत में अब महज कुछ महीने ही बाकी रह गए हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को महामुकाबला खेला जाएगा। इस मैच की ऑफिसियल टिकट की कीमत बेहद कम हैं। दर्शकों के लिए आधिकारिक टिकट की कीमत 497 रुपये रखी गई थी। लेकिन रीसेल प्लेटफार्म पर भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट के दाम होश उड़ाने वाले हैं।
यह भी पढ़े: ख़िताब जीत की हैट्रिक लगा पायेगी कोमिला विक्टोरियंस..? फाइनल में फॉर्च्यून बरिशाल से होगी टक्कर