IND vs PAK Satta Bazar: भारत और पाकिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार यानी 23 फरवरी को हाई वोल्टेज मैच खेला जाना है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच ये बड़ा मुकाबला खेला जाना है। आखिर दोनों देशों में किसका पलड़ा भारी है..? कई पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं दूसरी तरफ इस मैच को लेकर सट्टा बाजार भी पूरी तरह गरमा गया है। चलिए जानते हैं सट्टा बाजार (IND vs PAK Satta Bazar) किस टीम का पलड़ा भारी..?
सट्टा बाजार की इस रिपोर्ट से पहले आपको बता दें भारत में किसी भी तरह का सट्टा पूरी तरह बैन है। लेकिन इसके बावजूद क्रिकेट के हर मैच में देश में अवैध रूप से करोड़ों रूपये का सट्टा लगता है। पुलिस कई जगह कार्रवाई भी करती है। लेकिन इसके खिलाफ कोई मजबूत क़ानूनी कार्रवाई नहीं होने के चलते सट्टा बाजार पर पूरी तरह रोकथाम लगाना मुश्किल हो जाता है। अब बात करते है भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर…
भारत-पाक मैच को लेकर सट्टा बाजार गर्म
दुबई के मैदान पर आज भारत-पाकिस्तान हाईवोल्टेज मैच देखने को मिलेगा। जब भी इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला होता है तो सट्टा भी खूब लगता है। आज चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच में भी करोड़ों रूपये का सट्टा अवैध रूप से लगने का अनुमान है। अगर इस मैच के भाव की बात करें तो सट्टा बाजार के मुताबिक इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी नज़र आ रहा है। टीम इंडिया की जीत पर सट्टा बाजार में जीत की राशि काफी कम रहने वाली है। जबकि पाकिस्तान की जीत पर दोगुना से अधिक का भाव चल रहा है।
भारत का 40 पैसे का भाव…
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा बाजार के भाव में टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी दिखाया जा रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में भारत का भाव सट्टा मार्केट में सिर्फ 40 पैसे का चल रहा है। इसका मतलब अगर कोई भारत की जीत पर 1000 रूपये लगता है तो उसे भारत की जीत पर 400 रूपये मिलेंगे। जबकि इसके उल्ट पाकिस्तान की जीत पर अगर कोई भारत की जीत पर 1000 रूपये लगता है तो उसे 2200 रूपये मिलेंगे।
सट्टा बाजार में जिसका भाव कम वो मजबूत
सट्टा बाजार के भाव में इस जिस के भाव कम चलते हैं उसका पलड़ा भारी होता है। जैसे पाकिस्तान के खिलाफ भारत का भाव सिर्फ 40 पैसे का है, इसका मतलब भारतीय टीम की जीत की संभावना काफी अधिक है। जबकि सट्टा बाजार में जिसका भाव अधिक होगा वो टीम की जीत की संभावना काफी कम होगी। इस मैच में पाकिस्तान की टीम के भाव काफी अधिक है, इसका मतलब सट्टा बाजार में पाकिस्तान की हार मानी जा रही है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड:
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर
पाकिस्तान – मोहम्मद रिजवान (कप्तान), इमाम उल हक, बाबर आजम, सऊद शकील, सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, कामरान गुलाम, फहीम अशरफ, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान
ये भी पढ़ें :
न्यूजीलैंड को चैम्पियंस ट्रॉफी से लगा बड़ा झटका, प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ हुआ टूर्नामेंट से बाहर
भारतीय टीम के कोच मोर्ने मोर्कल पर टूट पड़ा दुख का पहाड़, पिता का हुआ निधन
स्मृति मंधाना के तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी ने आठ विकेट से जीता मुकाबला