Ind Vs Pak Tickets : भारत और पाकिस्तान के बीच अगर मैच हो तो यह मैच तो वैसे ही सुर्खियों में रहता है। इसे दुनिया की सबसे बड़ी राइविलरी माना जाता है। हर कोई इस मैच का लुत्फ उठाना चाहता है, तो अगर आप भी 14 अक्टूबर को होने वाले इंडिया बनाम पाकिस्तान (Ind Vs Pak Tickets) मैच को स्टेडियम से देखना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने जीवन भर की कमाई को उड़ाना होगा। जी हां इस मैच की एक टिकट के लिए आपको 57 लाख रूपये तक देने पड़ सकते है।
57 लाख का एक टिकट
भारत और पाकिस्तान (Ind Vs Pak Tickets) जब एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरती है तो रोमांच अपने पूरे चरम पर आ जाता है। ऐसे में अगर ये मैच वर्ल्डकप का हो तो इसका मजा दोगुना हो जाता है। आपको बता दें कि अगर आप भी यह मैच स्टेडियम में बैठकर देखना चाहते है तो लगभग उम्मीद छोड़ दीजिए क्योंकि इस मैच की अधिकतर टिकट बिक चुकीं है और जो टिकट अभी भी नहीं बिकी है वो इतनी महंगी है जिन्हें खऱीदना किसी आम आदमी के लिए आसान नहीं है। भारत-पाकिस्तान मैच (Ind Vs Pak Tickets) की सिर्फ एक टिकट 57 लाख की बिक रही है। Viagogo प्लेटफॉर्म पर इंडिया-पाकिस्तान मुकाबले की एक टिकट की कीमत 57,62,676 है। भारत-पाक मैच के एक टिकट का शुरुआती प्राइस 57,198 है।
आसमान छू रहे भारत-इंग्लैंड मैच के भी टिकट
वर्ल्ड कप 2023 में भारत और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत 29 अक्टूबर को होनी है। इस मुकाबले के टिकट के दाम भी आसमान छू रहे हैं। लखनऊ में खेले जाने वाले मैच की एक टिकट का शुरुआती प्राइस 27,285 है। वहीं, अगर आप इस मैच को ईस्ट अपर ब्लॉक-4 की रो एफ में बैठकर देखना चाहते हैं, तो आपको एक टिकट के लिए 2.85 लाख रुपये खर्च करने होंगे। बता दें कि बुक माय शो पर भारत के सभी मैचों की टिकट पहले ही बिक चुकी है।
5 अक्टूबर से होनी है टूर्नामेंट की शुरुआत
वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होना है। 12 साल बाद भारत एकबार फिर 50 ओवर के विश्व कप की मेजबानी करता हुए नजर आएगा। टूर्नामेंट के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होनी है। टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।