IND vs PAK WC 2023: वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में भारत को कभी नहीं हरा पाया है पाकिस्तान…
IND vs PAK WC 2023: क्रिकेट के मैदान पर शनिवार यानी आज सबसे बड़ी जंग देखने को मिलेगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK WC 2023) की टीम आमने-सामने होगी। जब भी इन दोनों टीमों की भिड़ंत होती है तो क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर होता है। ऐसे में एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों को एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। अगर बात करें वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड की तो भारत का पलड़ा हमेशा ही भारी रहा है। वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सभी सातों मैचों में भारत ने जीत हासिल की है।
1992 वर्ल्ड कप में हुई पहली भिड़ंत:
भारत-पाकिस्तान के बीच वनडे विश्वकप में अब तक कुल सात मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने सभी सातों मुकाबलों में जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में पहली भिड़ंत 1992 वर्ल्ड कप हुई थी। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 43 रनों से हराया। हालांकि पाकिस्तान की टीम ने इस विश्वकप पर अपना कब्जा जमाया था। उसके बाद से लेकर अब तक पाकिस्तान की टीम विश्वकप में भारत को हराने में कामयाब नहीं हो पाई हैं।
2019 वर्ल्ड कप में आखिरी भिड़ंत:
अगर बात करें भारत और पाकिस्तान के विश्वकप के आखिरी मुकाबले की तो वो मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 2019 में खेला गया था। इस मैच में रोहित शर्मा का तूफ़ान देखने को मिला था। उन्होंने 140 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए टीम को 300 के पार पहुंचा दिया था। बारिश के कारण दूसरी पारी की शुरुआत बाधित होने के बाद पाकिस्तान को 40 ओवर में 302 रन का लक्ष्य मिला था। पाकिस्तान की टीम 212/6 का स्कोर ही ही बना सका और भारत ने DLS से 89 रनों से जीत हासिल की।
भारत के पास जीत का एक और मौका:
बता दें अब दोनों टीमें वनडे विश्वकप में आठवीं बार आमने-सामने होगी। टीम इंडिया के पास अपने घरेलू मैदान पर जीत का एक और मौका हैं। अहमदाबाद में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा हैं। भारतीय बल्लेबाज़ों की फॉर्म को देखते हुए पाकिस्तान के लिए जीत पाना बेहद मुश्किल होगा।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।