IND vs SA 1st Test: भारत और अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक मेजबान साउथ अफ्रीका ने 11 रनों की बढ़त बना ली। इस समय क्रीज पर डीन एल्गर शतक बनाकर खेल रहे हैं। बता दें दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर 256 रन बना लिए और 11 रनों की बढ़त के साथ दिन का खत्म किया। इस मैच में अफ्रीका के लिए एल्गर 140 नाबाद और मार्को यानसेन 3 रन बनाकर नाबाद लौटे।
खराब रोशनी की वजह से रुका मैच:
इस टेस्ट मैच के दोनों ही दिन पूरे 90 ओवर का खेल नहीं हो पाया। लेकिन इसके बावजूद टेस्ट में भरपूर रोमांच देखने को मिल रहा हैं। दूसरे दिन घने काले बादल छाने से बल्लेबाज़ों को खेलने में दिक्कत हुई तो अंपायर ने खराब रोशनी की वजह से मैच को रोक दिया। साउथ अफ्रीका की टीम ने 66 ओवर तक 5 विकेट के नुकसान पर 256 रन बना लिए हैं। क्रीज पर डीन एल्गर 140 और मार्को 3 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
DAY 2 | STUMPS
Bad light has stopped play as the umpires call it a day at @SuperSportPark 🔦
💯 Dean Elgar's incredible knock has steered the Proteas to a 11-run lead going into day 3️⃣
🇿🇦 #Proteas are 256/5 after 66 overs #WozaNawe #BePartOfIt #SAvIND pic.twitter.com/ncc6LLgjdx
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 27, 2023
डीन एल्गर के शतक से अफ्रीका को मिली बढ़त:
बता दें भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण का अफ्रीका के सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ डीन एल्गर ने डटकर सामना किया। एक तरफ विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा तो दूसरी तरफ एल्गर क्रीज पर डटे रहे। इस पारी में एल्गर ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपने करियर का 14वां शतक जड़ा। उनका भारत के खिलाफ यह दूसरा टेस्ट शतक था। शतक लगाने के बाद भी एल्गर ने संयम से बल्लेबाज़ी करते हुए खेल रोके जाने तक नाबाद 140 रन बना लिए हैं।
डेविड बेडिंगहैम ने दिया एल्गर का साथ:
एक समय इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी हो गया था। लेकिन अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे डेविड बेडिंगहैम ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने एल्गर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में ही बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 बड़े छक्के भी लगाए।
यह भी पढे़ं – IND vs SA Test Series: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, रुतुराज गायकवाड़ चोट के चलते हुए बाहर
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।