IND vs SA 2nd Test: केपटाउन में होगा भारत-अफ्रीका दूसरा टेस्ट, इस मैदान पर टीम इंडिया नहीं जीत पाई एक भी टेस्ट
IND vs SA 2nd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा। यह मैदान तेज़ गेंदबाज़ों (IND vs SA 2nd Test) के लिए काफी मददगार माना जाता हैं। ऐसे में सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी टीम इंडिया के लिए टेस्ट हार का खतरा बढ़ गया हैं। केपटाउन में भारत के लिए जीत बेहद मुश्किल नज़र आ रही हैं। क्योंकि पिछले 30 साल में यहां खेले गए टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को कभी जीत नसीब नहीं हुई। चलिए जानते हैं न्यूलैंड्स मैदान से जुडी ये ख़ास बातें…
30 साल से टेस्ट जीत का इंतज़ार:
दुनियाभर में ऐसे बहुत ही कम मैदान हैं, जहां टीम इंडिया ने जीत दर्ज नहीं की हो। उनमें से एक मैदान केपटाउन का न्यूलैंड्स शामिल हैं। पिछले 30 साल से इस मैदान पर टीम इंडिया ने कई बार टेस्ट मैच खेले हैं। लेकिन हर बार उसे यहां निराशा ही हाथ लगी हैं। एक बार फिर अब टेस्ट सीरीज में पिछड़ने के बाद टीम इंडिया इसी मैदान पर सीरीज बचाने की उम्मीद से उतरेगी। देखना होगा कि 30 साल का इतिहास रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया बदल पाएगी।
सचिन को रास आता था ये मैदान:
टीम इंडिया के लिए इस मैदान पर रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का बल्ला इस मैदान पर खूब गरजता था। सचिन ने यहां चार टेस्ट मैचों की सात पारियों में 489 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर ने साल 1997 में खेले गए टेस्ट मैच में अफ्रीका के खिलाफ 254 गेंदों में 169 रनों की पारी खेलकर तहलका मचा दिया था। लेकिन इसके बावजूद इस टेस्ट मैच में अफ्रीका ने भारत को 282 रनों के अंतर से हरा दिया। इस मैदान पर सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड जवागल श्रीनाथ के नाम हैं, जिन्होंने दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में 12 विकेट लिए थे।
कोहली से रहेगी बड़ी उम्मीद:
बता दें केपटाउन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारत के लिए जीत बहुत महत्व रखती है। टेस्ट सीरीज़ 2-0 से हारने की शर्मिंदगी से बचने के लिए इसे जीतना ज़रूरी है। इस मैदान की परिस्थिति को देखते हुए कहा जा सकता हैं कि टीम इंडिया का सारा दारोमदार विराट कोहली पर रहेगा। कोहली में वो काबिलियत हैं जो सचिन के पास थी। ऐसे में देखना हैं कि इस मैदान पर विराट भी सचिन की तरह तहलका मचा पाते हैं या नहीं..?
यह भी पढे़ं – INDW vs AUSW: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की 3 रनों से रोमांचक जीत, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।