IND vs SA 2nd Test: भारत और अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत बुधवार से हुई। टीम इंडिया को पहले गेंदबाज़ी करने का मौका मिला। इसके बाद केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम (IND vs SA 2nd Test) में जो हुआ वो इतिहास बनते-बनते रह गया। जी हां, अमूमन टेस्ट मैच में देखने को मिलता है कि पांच दिन के खेल के बाद भी टेस्ट का परिणाम नहीं निकल पता है। लेकिन केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में अगर इसी तरह पिच का मिजाज रहा तो दूसरे दिन के खेल खत्म होने से पहले हार-जीत का रिजल्ट सामने आ सकता है। यह भविष्यवाणी हम पहले दिन के खेल के आंकड़ों के आधार पर कर रहे हैं। दोनों ही टीमों के बल्लेबाज़ों के इस पिच पर होश उड़ गए।
केपटाउन में बल्लेबाज़ों के उड़े होश:
टेस्ट के पहले दिन मेजबान अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 55 रनों पर ढेर हो गई। टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ने छह विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। अफ्रीका की पहली पारी केवल 55 रनों पर सिमटने के बाद भारत को जीत की उम्मीद बंध गई। लेकिन भारत की पहली पारी में भी बल्लेबाज़ों की सामत आ गई। और भारत की पहली पारी 153 रनों पर ढेर हो गई। इसके बाद भी विकेट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा था। दिन के बाकी खेल में अफ्रीका ने दूसरी पारी में भी अपने तीन बड़े विकेट खो दिए।
122 साल पुराना रिकॉर्ड फिर हुआ ताज़ा:
बता दें क्रिकेट के मैदान पर बहुत कम बार ऐसा हुआ हैं जब टेस्ट की दोनों पारियां पहले ही दिन आउट हो गई हो। अगर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास पर गौर किया जाए तो आज से करीब 122 साल पहले ऐसा ही टेस्ट क्रिकेट मैच देखने को मिला था। उस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए मैच के पहले दिन 25 विकेट गिर गए थे। यह मुकाबला साल 1902 में खेला गया था। 122 साल पुराना यह रिकॉर्ड भी 3 जनवरी को धराशायी होने से बाल-बाल बच गया।
जब एक दिन में गिरे थे 27 विकेट:
बता दें टेस्ट क्रिकेट का इतिहास करीब 150 साल पुराना हो गया हैं। लेकिन ऐसे मैच बहुत ही कम देखने को मिले हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड 1888 में बना था। उस समय भी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच मुकाबला हुआ था। लेकिन वो टेस्ट क्रिकेट का तीसरा दिन था। अगर बात करें इस टेस्ट मैच की तो यह भारत के खिलाफ अफ्रीका का सबसे न्यूनतम स्कोर हो गया हैं।
ये भी पढ़ें: किसी अभिनेत्री से कम नहीं हैं केशव महाराज की वाइफ, भारत से हैं खास कनेक्शन
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।