IND vs SA 3rd T20: भारतीय टीम एक बार फिर बुधवार को साउथ अफ्रीका से टी-20 मैच में भिड़ेगी। चार टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला (IND vs SA 3rd T20) सेंचुरियन में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमें सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी। फिलहाल दो मैचों में सीरीज एक-एक की बराबरी पर चल रही है। जहां पहले मैच में टीम इंडिया ने बड़ी जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरे टी-20 मैच में अफ्रीका ने तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।
रमनदीप सिंह को मिलेगा मौका..?
तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया एक या दो बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। पहले दो मैचों में रन बनाने में नाकाम रहे ओपनर बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा की इस मैच से छुट्टी हो सकती है। उनकी जगह टीम में रमनदीप सिंह को मौका मिल सकता है। जबकि इस मैच में एक स्पिनर की तेज़ गेंदबाज़ को खेलने का मौका मिल सकता है। ऐसे में रवि बिश्नोई की जगह यश दयाल को टीम में जगह मिल सकती है।
मैच में बारिश की संभावना..?
भारत और अफ्रीका के बीच तीसरे मैच को लेकर फैंस मौसम रिपोर्ट का भी इंतज़ार कर रहे हैं। आपको बता दें मौसम रिपोर्ट के मुताबिक इस मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना 25 प्रतिशत बताई गई हैं। हालांकि मैच के दौरान मौसम काफी ठंडा रहेगा। अगर तापमान की बात करें तो करीब 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बारिश की खलल शाम के समय कम होने की संभावना जताई जा रही है।
तीसरे टी20 के लिए दोनों टीमों की संभावित 11:
भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, यश दयाल और आवेश खान।
साउथ अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, रियान रिकेल्टन, एडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, नकाबा पीटर और ओटनील बार्टमैन।
ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान, 22 नवंबर से शुरू होगा पर्थ टेस्ट