IND vs SA 4th T20

IND vs SA 4th T20: आखिरी टी-20 से कटेगा रिंकू सिंह का पत्ता!, इस धाकड़ खिलाड़ी को मिलेगी एंट्री

IND vs SA 4th T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह निर्णायक मुकाबला (IND vs SA 4th T20) जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाना है। जहां टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ सीरीज पर 3-1 कब्ज़ा करना चाहेगी। वहीं मेजबान अफ्रीका इस मैच में जीत के साथ 2-2 की बराबरी करना चाहेगी। इस मैच में टीम इंडिया एक बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है।

आखिरी टी-20 से कटेगा रिंकू सिंह का पत्ता!

टीम इंडिया के लिए बल्लेबाज़ी में कमजोर कड़ी साबित हो रहे मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह का टीम से पत्ता कटना तय माना जा रहा है। उनको लगातार क्रिकेट मैच खेलने का मौका मिल रहा है। लेकिन पिछले काफी समय से वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम नज़र आ रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव इस सीरीज के चौथे और आखिरी टी-20 मैच में प्लेइंग 11 में बदलाव करते हुए रिंकू सिंह को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

इस धाकड़ खिलाड़ी को मिलेगी एंट्री:

अगर टीम इंडिया आखिरी टी-20 मैच से रिंकू सिंह को बाहर का रास्ता दिखाती है तो उनकी जगह टीम में धाकड़ बल्लेबाज़ जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है। जितेश शर्मा के पास लंबे हिट लगाने की काबिलियत है। ऐसे में उनको वांडरर्स स्टेडियम में होने वाले सीरीज के आखिरी मैच में मौका मिलने की संभावना प्रबल मानी जा रही है। ऐसे में जितेश शर्मा के पास भी अपने आप को साबित करने का अच्छा मौका मिलेगा।

भारत की संभावित प्‍लेइंग 11:

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्‍तान), हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती।

ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान, 22 नवंबर से शुरू होगा पर्थ टेस्ट