IND vs SA Highlights

IND vs SA Highlights: विराट कोहली को जन्मदिन पर मिला जीत का तोहफा, साउथ अफ्रीका को 243 रन से हराया

IND vs SA Highlights: विश्वकप में टीम इंडिया का जबरदस्त प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी देखने को मिला। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच (IND vs SA Highlights) में भारत ने अफ्रीका को 243 रनों से करारी शिकस्त दी। भारत के लिए इस मैच में बर्थडे बॉय विराट कोहली ने अपने करियर का 49वां शतक जड़ा। भारत ने लगातार आठवीं जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 83 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

रवींद्र जडेजा ने लिए पांच विकेट:

साउथ अफ्रीका की इस विश्वकप में यह दूसरी हार हुई है। टीम इंडिया ने विराट कोहली के शानदार शतक और श्रेयस अय्यर की धुआंधार पारी की बदौलत अफ़्रीकी टीम के सामने जीत के लिए 327 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में अफ़्रीकी पूरी टीम सिर्फ 83 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने 243 रन से साउथ अफ्रीका को हराया। इस मैच में रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट चटकाए। वो विश्वकप में टीम इंडिया की तरफ से पांच विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर बन गए।

कोहली को जन्मदिन पर मिला जीत का तोहफा:

भारतीय टीम के स्टार विराट कोहली के लिए आज का दिन बेहद ख़ास रहा है। विराट ने अपने 35वें जन्मदिन के अवसर पर टीम इंडिया के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपन 49वां शतक भी लगाया। इसके साथ ही उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंच गए। भारतीय गेंदबाज़ों ने अफ्रीका को 83 रनों पर ढेर कर विराट कोहली को जन्मदिन के अवसर पर जीत का तोहफा दिया।

यह भी पढ़ें – Aakash Chopra : क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा के साथ 33 लाख रुपये की धोखाधड़ी, मामला दर्ज…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।