loader

अफ्रीका के ओपनर डीन एल्गर ने किया संन्यास का ऐलान, भारत के खिलाफ होगी आखिरी टेस्ट सीरीज

IND vs SA Test Series

IND vs SA Test Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 और वनडे सीरीज के बाद अब टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज से पहले अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। उनके ओपनर बल्लेबाज़ डीन एल्गर ने क्रिकेट (IND vs SA Test Series) से संन्यास का ऐलान कर दिया। डीन एल्गर भारत के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में आखिरी बार खेलते नज़र आएंगे। बता दें डीन एल्गर ने टेस्ट में अफ्रीका की कप्तानी का जिम्मा भी संभाला था।

2012 में पहला टेस्ट मैच खेला:

अगर बात करें डीन एल्गर के टेस्ट करियर की तो उन्होंने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से शुरुआत की। उन्होंने शुरू में अफ्रीका के लिए बतौर मध्यमक्रम के बल्लेबाज़ के रूप में क्रिकेट खेला था। लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने ओपनर की भूमिका निभाने शुरू कर दी थी। जो अब निरंतर चलती जा रही है। उनके नाम 80 से ज्यादा टेस्ट मैचों में 5000 से ज्यादा रन दर्ज हैं और वह 17 बार टेस्ट टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं।

13 शतक लगा चुके हैं एल्गर:

साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज़ डीन एल्गर का क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है। एल्गर को धैर्यवान खिलाड़ी के रूप में खास पहचान मिली है। वो पारी की शुरुआत बेहद धीमी करते है, लेकिन उसके बाद तेज़ गति से रन भी बनाते हैं। एल्गर के नाम 84 टेस्ट मैचों में 37.28 की औसत से 5146 रन दर्ज हैं, जिनमें 13 शतक शामिल हैं।

वनडे क्रिकेट में नहीं मिला मौका:

बता दें टी-20 और वनडे क्रिकेट में डीन एल्गर को ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। क्योंकि फटाफट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट का काफी महत्व रहता है। ऐसे में एल्गर थोड़े धीमी अंदाज़ में खेलना पसंद करते है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए आठ एकदिवसीय मैच भी खेले थे, जिनमें से आखिरी 2018 में आया था।

यह भी पढे़ं – IPL Auction 2024: Mini Auction में खर्च हुआ बड़ा पैसा, 72 खिलाड़ियों पर लगा 230 करोड़ का दाव

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें। 

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]