IND vs SL ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप में बुरी तरह पिटने वाली रोहित शर्मा की भारतीय टीम मुंबई पहुंच चुकी है. कुशल मेंडिस की श्रीलंकाई टीम आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम के इस टीम इंडिया को रोकने की कोशिश करेगी. लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए चिंताजनक आंकड़े सामने आए हैं. वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड खराब रहा है.
टीम इंडिया घरेलू मैदान पर बाकी किसी भी मैदान की तुलना में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा मैच हारी है। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की जीत का सिलसिला भी टूट सकता है. टीम इंडिया ने वानखेड़े में अब तक 20 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से मेन इन ब्लू को 9 में हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टीम इंडिया आठ मैच हार चुकी है. भारतीय टीम को अपना अगला मैच ईडन गार्डन्स में अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। ईडन गार्डन्स में भारतीय टीम 22 में से 8 वनडे मैच हार चुकी है।
वहीं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया ने 19 में से 8 वनडे मैच हारे हैं। दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर भारत ने 22 में से 7 वनडे मैच हारे हैं। -जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में 9 में से 7 वनडे हारे। चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में 15 में से 6 वनडे, मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में 17 में से 6 और विदर्भ सीए ग्राउंड में 12 में से 6 वनडे हारे हैं।
भारत को देश के किस मैदान में वनडे में सबसे ज्यादा हार झेलनी पड़ी है
9 मैच हारे – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई (20 मैच)
8 मैच हारे – ईडन गार्डन, कोलकाता (22 मैच)
8 मैच हारे – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद (19 मैच)
7 मैच हारे – अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली (22 मैच)
7 मैच हारे – कीनन स्टेडियम, जमशेदपुर (9 मैच)
6 मैच हारे – एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई (15 मैच)
6 मैच हारे – पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली (17 मैच)
6 मैच हारे – विदर्भ सीए ग्राउंड, नागपुर (12 मैच)
आज का मैच (Ind v SL)
वर्ल्ड कप के रणक्षेत्र में आज रोहित शर्मा की भारतीय टीम का मुकाबला श्रीलंका से होगा. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ने विश्व कप अभियान में अब तक छह में से छह मैच जीते हैं। इस लिहाज से भारत विश्व कप अंक तालिका में सर्वाधिक 12 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर है। लेकिन सातवें स्थान पर मौजूद श्रीलंका छह में से केवल दो मैच ही जीत सका है. इसलिए विश्व कप में चुनौती बरकरार रखने के लिए श्रीलंका को मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ जीत की जरूरत है. इसके लिए श्रीलंका की भिस्ट हील मुख्य रूप से तीन बल्लेबाजों सादिरा समाराविक्रमा, पथुम निसांका और कुशल मेंडिस पर निर्भर रहेगी। इन तीनों ने वर्ल्ड कप में रन बनाए हैं. साथ ही तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका और कासून रजिथा का आक्रमण भी सफल होता नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें – India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच आज टक्कर, रोहित बिग्रेड की सेमीफाइनल पर नज़र
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।