loader

IND vs WI: टीम इंडिया को पहले टी-20 में मिली हार, वेस्टइंडीज ने 4 रन से जीता मुकाबला

ind vs wi 1st t20

IND vs WI 1st T20: टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले भारत ने टेस्ट और वनडे सीरीज में जीत हासिल की थी। लेकिन टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही हैं। ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले (IND vs WI 1st T20) में मेजबान वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में भारतीय टीम 4 रनों से यह मुकाबला हार गई। इस जीत के साथ विंडीज टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

कुछ ऐसा रोमांचक रहा यह मैच:

बता दें वेस्टइंडीज की टीम टी-20 की सबसे खतरनाक टीम मानी जाती हैं। वहीं दूसरी तरफ भारत अपने सीनियर खिलाड़ियों के बिना इस सीरीज में खेल रही हैं। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 149 रन बनाये थे। इसमें विंडीज की तरफ से निकोलस पूरन (41) और कप्तान पॉवेल (48) ने बड़ी परियां खेली। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट चटकाए। इस छोटे स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 39 रनों की पारी खेली।

IND VS WI
IND VS WI

रोवमैन पॉवेल की कप्तानी पारी:

वेस्टइंडीज की टीम में टी-20 के कई धाकड़ बल्लेबाज़ मौजूद थे। जिनके आगे भारतीय युवा गेंदबाज़ों की एक ना चली। कैरेबियाई कप्तान पॉवेल ने 32 गेंदों पर 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत विंडीज टीम ने भारत के सामने 150 रनों का टारगेट खड़ा किया। उनके अलावा निकोलस पूरन ने भी धमाकेदार पारी खेलते हुए 41 रन बनाए। इन दोनों की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने भारत के सामने एक चैलेंजिंग टोटल रखा।

ये भी पढ़ें: वो खिलाड़ी जिन्होंने Asia Cup के एक सीजन में जड़े सबसे ज्यादा सिक्स, देखें पूरी लिस्ट…

तिलक वर्मा ने किया प्रभावित:

भारत के लिए इस मैच में युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने बेहद शानदार बल्लेबाज़ी की। यह उनके करियर का पहला इंटरनेशनल मुकाबला था। उन्होंने दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर अपना करियर में रनों का खाता खोला। उन्होंने 22 गेंदों में 39 रन बनाए। तिलक ने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए। लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम इंडिया की पारी संकट में आ गई।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 16 =