loader

IND vs WI: दूसरे वनडे में भारत की करारी हार, वेस्टइंडीज ने 6 विकेट से हराया

IND vs WI

IND vs WI: टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में करारी हार का सामना करना पड़ा हैं। दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया था। लेकिन टीम इंडिया पर इन दोनों खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी भारी पड़ गई। विंडीज टीम ने सीरीज के दूसरे वनडे में जबरदस्त वापसी करते हुए टीम इंडिया को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद मेजबान वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से सीरीज में बराबरी कर ली।

भारत की बल्लेबाज़ी रही फ्लॉप:

बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों ही वनडे मैचों में टीम इंडिया के बल्लेबजों का प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा हैं। अगर बात करें दूसरे वनडे की तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करते हुए भारतीय टीम को 40.5 ओवर में 181 रनों पर समेट दिया। टीम इंडिया के लिए ओपनर शुभमन गिल और ईशान किशन ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े। लेकिन इनके आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा गई और पूरी टीम 181 रनों पर ही सिमट गई।

ये भी पढ़ें: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारत को लगा झटका, पहले स्थान पर पहुंची पाकिस्तान

कोहली और रोहित का ना होना पड़ा भारी:

बता दें टीम इंडिया के लिए इस मैच में टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली की गैरमौजूदगी काफी भारी पड़ी। बता दें इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया था, उनकी जगह टीम में संजू सैमसन और अक्षर पटेल को शामिल किया गया था। लेकिन इन दोनों का प्रदर्शन बहुत ख़राब रहा। टीम इंडिया के लिए इस मैच में भी ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक जमाया था। लेकिन मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फेल हो गया और भारतीय टीम सिर्फ 181 रनों पर ही सिमट गई।

शाई होप की शानदार बल्लेबाज़ी:

पहले वनडे मैच में बुरी तरह हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने जबरदस्त वापसी की। वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ों ने पहले शानदार गेंदबाज़ी की। उसके बाद बाकी काम उनके बल्लेबाज़ों ने पूरा कर दिया। इस मैच में शाई हॉप ने गज़ब की बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। शाई होप ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 63 रन बनाये। इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप रहे।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।

वेस्टइंडीज की टीम : शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, एलिक एथनाज, शिमरोन हेटमायर, केसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोटी, जेडन सील्स और अल्जारी जोसेफ।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।

ये भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी ने शेयर किया ट्वीट, देश के वीर सपूतों को किया याद

ये भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में ‘लाल डायरी’ पर जमकर मचा बवाल, आखिर ऐसा क्या राज छुपा हैं इसमें…?

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *