IND vs WI: टीम इंडिया का वेस्टइंडीज में कैसा है रिकॉर्ड..? एक बार डाले इन आंकड़ों पर नजर
IND vs WI: टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए कैरेबियाई सरजमीं पर पहुंच गई है। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से खेला जाएगा।पिछले प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया का पलड़ा काफी मजबूत नज़र आ रहा है। लेकिन वेस्टइंडीज़ की टीम कभी भी बड़ा उलटफेर कर सकती है। चलिए जानते है टीम इंडिया का विंडीज की धरती पर अब तक कैसा रहा है टेस्ट में रिकॉर्ड…
टीम इंडिया का वेस्टइंडीज में कैसा है रिकॉर्ड..?
बता दें भारतीय टीम पिछले दो दशक से ज्यादा समय से कैरेबियाई धरती पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। ऐसे में वेस्टइंडीज के सामने एक बार फिर इतिहास बदलने का बड़ा मौका रहने वाला है। लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धुरंधरों से भरी टीम इंडिया को हराना मेजबान टीम के लिए आसान काम नहीं होगा। वेस्टइंडीज 21 सालों से भारत को नहीं हरा पाया है। अब देखना होगा कि क्या क्रेग ब्रेथवेट की कप्तानी में विंडीज टीम कोई बड़ा कमाल दिखा पाती है या नहीं..?
पहली जीत के लिए करना पड़ा 18 साल इंतज़ार:
बता दें टीम इंडिया का ओवरऑल रिकॉर्ड आज भी वेस्टइंडीज के मुकाबले कमजोर नज़र आता है। शुरुआत में विंडीज टीम का दबदबा था। एक दौर था जब किसी भी टीम के लिए वेस्टइंडीज को उसके घर में हराना सबसे मुश्किल काम होता था। टीम इंडिया ने साल 1952 में पहली बार वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज खेली थी, लेकिन उसे 1970 में पहली बार टेस्ट सीरीज में जीत नसीब हुई थी। लेकिन अब पिछले 20 साल से वेस्टइंडीज की टीम अपनी सरजमीं पर भारत को हरा नहीं पाई।
बेदम नज़र आ रही विंडीज टीम:
कभी क्रिकेट में अपनी बादशाहत रखने वाली वेस्टइंडीज की टीम अब पतन की तरफ दिखाई दे रही है। पहले टी-20 विश्वकप में जगह नहीं बना पाई विंडीज अब विश्वकप में भी 48 साल के बाद पहली बार बाहर हुई है। टीम इंडिया को आखिरी बार साल 2002 में वेस्टइंडीज ने हराया था। भारत के खिलाफ चुनी गई विंडीज टीम बेदम नज़र आ रही है।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें
[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]