IND vs WI Test Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट ड्रा, टीम इंडिया ने 1-0 से सीरीज की अपने नाम
IND vs WI Test Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का सोमवार को समापन हो गया। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में विंडीज टीम की लाज बारिश ने बचा ली। जिसके चलते यह मुकाबला ड्रा पर खत्म हुआ। लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया ने यह सीरीज 1-0 (IND vs WI Test Series) से अपने नाम की। इससे पहले हुए पहले टेस्ट मैच में भारत ने एक पारी और 141 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी।
लगातार पांचवीं बार वेस्टइंडीज को उसके घर में हराया:
बता दें वेस्टइंडीज के लिए पिछले कुछ सालों से क्रिकेट में कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। किसी जमाने में विंडीज टीम के पास एक से बढ़कर एक खिलाडी हुआ करते थे। जिनका क्रिकेट जगत में खूब बोलबाला रहा। लेकिन अब विंडीज क्रिकेट पतन की तरफ जाता दिखाई दे रहा है। बात चाहे टी-20 की हो या फिर वनडे की.. इस टीम का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा है। जबकि टेस्ट क्रिकेट में तो इनका और भी बुरा हाल है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को लगातार पांचवीं बार उसके घर में टेस्ट सीरीज (IND vs WI Test Series) में मात दिया है।
भारत के युवा खिलाड़ियों ने दिखाया दम:
इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। टीम इंडिया में इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया था। जिनका प्रदर्शन भी काबिले तारीफ़ रहा। इसमें यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन जैसे नाम शामिल है। भारत की बल्लेबाज़ी के साथ गेंदबाज़ी में भी काफी संतुलन दिखा। स्पिनर आर. अश्विन की फिरकी को विंडीज खिलाड़ी बिल्कुल नहीं समझ पाए। पहले मैच में उन्होंने 12 विकेट चटकाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
ये भी पढ़ें: हुमा कुरैशी और शिखर धवन की रोमांटिक फोटो वायरल
कोहली ने जड़ा शतक:
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने शतक जड़ा। उनके नाम अब तक कुल 76 शतक हो चुके हैं। अब वो सचिन से इस मामले में ज्यादा पीछे नहीं हैं। आने वाले समय में वो सचिन को पीछे छोड़ सकते हैं। उनके अलावा दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी। हालांकि बारिश के चलते यह टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ।