IND vs WI भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भारत को दूसरे मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस सीरीज में वेस्टइंडीज ने 2-0 से बढ़त मना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई बल्लेबाजों के सामने 153 का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की टीम को पहले ही ओवर में दो झटके लग गए। इसके बाद क्रीज पर मौजूद निकोलस पूरन ने धूंआदार पारी खेलते हुए लगभग आधा मैच भारत के मुंह से छीन लिया और वेस्टइंडीज ने 19वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। पूरन ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन की तेजतर्रार पारी खेली। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहले ही ओवर से रन बनाने के लिए मशक्कत करती दिखाई पड़ी, हालांकि भारत को ओर से युवा बल्लेबाज और अपना दूसरा इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे तिलक वर्मा ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। तिलक ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और एक छक्का जड़ा।
भारतीय गेंदबाज हुए फेल
भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत करने आए भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले ही ओवर में दो विकेट झटके, लेकिन इसके बाद सारे भारतीय बल्लेबाज ढीली गेंदबाजी करते हुए नजर आए। वहीं पिछले एक साल से बेंच पर बैठे और एक मौके की तलाश कर रहे रवि बिश्नोई को इस मैच में कुलदीप यादव की जगह दिया गया था। रवि अपने इस मौके को भुनाने में नाकामयाब साबित हुए, और उन्होंने अपने 4 ओवर में 31 रन दे डाले और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। युजवेंद्र चहल ने 3 ओवर में 19 रन दिए और दो विकेट अपने नाम किए। वहीं अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार के हाथ 1-1 विकेट लगा। मुकेश इस मैच में सबसे ज्यादा मंहगे साबित हुए।
बल्लेबाजी में भी नहीं दिखा दम
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी धीमी रही। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए। वहीं अपने सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फ्लाप रहे और महज एक रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। इशान किशन ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह केवल 23 गेंदो में 27 रन बना पाए। संजू सैमशन भी कुछ कमाल नहीं कर पाए और 7 रन पर आउट हो गए।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।
Leave a Reply