loader

IND W vs NZ W: न्यूजीलैंड की दमदार वापसी, दूसरे वनडे में भारत को 76 रन से हराया

IND W vs NZ W

IND W vs NZ W: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच रविवार को दूसरा वनडे मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इसके चलते कीवी टीम को सीरीज (IND W vs NZ W) में वापसी करने का मौका मिल गया। अहमदाबाद में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 76 रन से हराया। तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर पहुंचा है।

भारत को 76 रन से हराया

पहले वनडे में मिली हार के बाद न्यूज़ीलैंड महिला टीम ने दमदार वापसी की। न्यूज़ीलैंड की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 259 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया की पूरी टीम 183 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने दूसरा वनडे 76 रनों से गंवा दिया। न्यूजीलैंड ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। अब सीरीज का आखिरी और तीसरा वनडे सीरीज जीत का फैसला करेगा।

सोफी डिवाइन का ऑलराउंड प्रदर्शन:

इस मैच में कीवी कप्तान ने बल्ले और गेंद से कमाल कर दिया। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से टीम को बड़ी जीत हासिल हुई। अगर बात करें बल्लेबाज़ी की तो सोफी डिवाइन ने 86 गेंद पर 79 रन की पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत न्यूज़ीलैंड की टीम 250 रनों से ज्यादा का स्कोर बना पाई। जबकि गेंदबाज़ी में भी सोफी डिवाइन तीन सफलता हासिल की।

राधा यादव का जबरदस्त प्रदर्शन:

इस मैच में टीम इंडिया के लिए राधा यादव का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। पहले गेंदबाज़ी में राधा ने कमाल करते हुए चार सफलता हासिल की। उसके बाद उनका एक अविश्वनीय कैच सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बल्लेबाज़ी में भी राधा ने 64 गेंद पर 48 रन की पारी खेली। लेकिन इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]