IND W vs SL W: महिला विश्वकप में आज टीम इंडिया का मुकाबला श्रीलंका से होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई के स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच (IND W vs SL W) में भारतीय टीम को हर हाल में बड़ी जीत की दरकरार रहेगी। इस मैच में हार-जीत महिला टी-20 में सेमीफाइनल के लिहाज टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भारत और श्रीलंका की टीम का इस विश्वकप में खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। जहां ग्रुप में टीम इंडिया नंबर चार पर बनी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम सबसे नीचे स्थान पर है।
सेमीफाइनल के लिहाज से बड़ा मुकाबला:
इस मैच में टीम इंडिया को हर हाल में जीतना जरुरी है। वरना भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में भारत की नज़र इस मैच में बड़ी जीत पर रहेगी। लेकिन टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी जीत मुश्किल लग रही है। दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम में चमारी अट्टापटु जैसी धाकड़ बल्लेबाज़ मौजूद है।
कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग:
भारत और श्रीलंका के बीच महिला टी20 विश्व कप 2024 का यह मैच 9 अक्तूबर यानी आज खेला जाएगा। यह मैच दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानि शाम सात बजे होगा। महिला टी20 विश्व कप 2024 टूर्नामेंट के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। वहीं मैच को ऑनलाइन डिज्नी+हॉटस्टार एप (Disney+Hotstar) पर देखा जा सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11:
भारतः स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजीवन संजना, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना और रेणुका सिंह ठाकुर।
श्रीलंकाः चामरी अट्टापट्टू (कप्तान), विश्मी गुणारत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, निलाक्षी डि सिल्वा, हसिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), सुगंदीका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी और रानावीरा।
ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम