World Cup Points Table : भारत पहुंचा सेमीफाइनल की दहलीज पर, पाकिस्तान के लिए करो या मरो की स्थिति, समझे सभी समीकरण…
World Cup Points Table : भारत की मेजबानी में खेला जा रहा ICC World Cup 2023 धीरे-धीरे और भी रोमांचक होता जा रहा है। जहां एक तरफ सभी टीमें लीग मैचों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्का करना चाह रही है। वहीं दूसरी तरफ कुछ टीमें बस जीत की तलाश में जुटी हुई है। भारत ने अपने पांच मैचों में जीत हासिल कर प्वाइंट्स के टॉप पर अपनी जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम लगभग सेमीफाइनल की दहलीज पर खड़ी हुई है। भारत को सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए बस अगले 2 मुकाबले जीतने होंगे। आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ समीकरण, जिससे आप अंदाजा लगा सकते है कि सेमीफाइनल में कौन सी टीम अपनी जगह बना पाएंगी।
Virat Kohli’s latest match-winning knock against New Zealand at #CWC23 came as no surprise to India captain Rohit Sharma 💥
Details 👉 https://t.co/Pxpjsfogmd pic.twitter.com/d6xS0WHQVF
— ICC (@ICC) October 23, 2023
India’s cavalry leading the charge 👊#CWC23 stats ➡ https://t.co/kst6FnXse9 pic.twitter.com/Bb6PKH4UHF
— ICC (@ICC) October 23, 2023
पाकिस्तान के लिए करो या मरो की स्थिति
पाकिस्तान टीम के लिए ये वर्ल्डकप उस तरह का नहीं रहा है जैसा टीम के कोच ने सोचा होगा। वर्ल्डकप से पहले मजबूत दिखने वाली पाकिस्तान टीम लीग मैचों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। पाकिस्तान नें अपने 4 मैचों में महज दो मैचों में जीत हासिल की है। यही कारण है कि अगर पाकिस्तान वर्ल्डकप में आगे जाना चाहती है और सेमीफाइनल खेलना चाहती है तो उसे अपने बचे हुए बाकी 5 मैचों में जीत हासिल ही करनी होगी। अगर इनमें से एक भी मैच पाकिस्तान हार जाती है तो उसे सेमीफाइनल (World Cup Points Table) में प्रवेश के लिए अन्य टीमों की जीत और नेट रनरेट पर निर्भर रहना पड़ेगा।
बाबर आजम की कप्तानी में आज पाकिस्तान टीम अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई के मैदान में उतरेगी। ऐसे में पाकिस्तान को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह किसी बड़े उलटफेर का शिकार न हो जाएं। बता दें कि अफगानी स्पिनर पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसा सकते है। इसलिए पाकिस्तान के लिए अब तो करो या मरो की स्थिति हो गई है।
अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया भी है कतार में
प्वाइंट्स टेबल (World Cup Points Table) के हिसाब से देंखे तो ऊपर के चार स्थान पर रहने वाली टीमें ही सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। हम आपको बतां दे कि किसी भी टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए 9 मैचों में कम से कम 7 या 6 मैच जीतने ही पड़ेंगे। अगर कोई भी टीम 6 मैच जीतती है तो उसे अन्य टीमों पर निर्भर करना पड़ सकता है लेकिन 7 मैच जीतने वाली टीम लगभग सेमीफाइनल में ही पहुंच जाएगी। मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर मौजूद है। अफ्रीका ने अब तक 4 मैचों में 3 मैच में जीत दर्ज की है। वहीं पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया भी इस टेबल पर चौथे नंबर पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 4 मैचों में सिर्फ 2 मैचों में जीत हासिल की है वहीं उसे दो मैचों में शिकस्त का भी सामना करना पड़ा है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।