BoycottMaldives: मालदीव विवाद के बीच Ease My Trip ने मालदीव की बुकिंग रद्द की, शुरू किया ये खास पैकेज
BoycottMaldives: देश के दूसरे सबसे बड़े ट्रैवल पोर्टल ईजमाईट्रिप (EaseMyTrip) के को-फाउंडर प्रशांत पित्ती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा, ‘हमारी कंपनी पूरी तरह भारतीय और मेड इन इंडिया है. हम मालदीव के साथ उपजे ताजा विवाद के बाद अपने देश और सरकार के साथ खड़े हैं. इसलिए हम भारतीयों से अपील करते हैं कि वे विदेश घूमने के बजाए भारत में घूमकर आएं.’
BoycottMaldives: भारत और मालदीव के बीच तनाव का असर अब सैलानियों और ट्रेवल पोर्टल्स पर दिखने लगा है. प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बॉयकॉट मालदीव तेजी से भारत में ट्रेंड करने लगा है. जिसके बाद कई भारतीय ट्रैवल कंपनियां अब मालदीव की बुकिंग भी कैंसिल कर रही हैं. वहीं, जिन लोगों मालदीव के टिकट बुक किए थे, उनलोगों ने अपने टिकट कैंसिल कर दिए हैं. इसी बीच अब ऑनलाइन ट्रेवल पोर्टल टूरिस्ट को लक्षद्वीप जाने के लिए प्रेरित कर रही हैं. इसके लिए ट्रैवल कंपनियों ने लक्षद्वीप जाने के लिए खास पैकेज की भी शुरुआत कर दी है.
कैंसिल कर दी बुकिंग
प्रशांत ने कहा, ‘मालदीव घूमने वालों में सबसे ज्यादा संख्या भारतीयों की होती है. हमारे पोर्टल ने ही बीते साल कुल 8 हजार करोड़ रुपये का कारोबार किया. इसमें से बड़ा हिस्सा मालदीव घूमने वालों का भी था. लेकिन, ताजा विवाद के बाद हम मालदीव की सारी फ्लाइट कैंसिल कर रहे हैं. हमारे पोर्टल से मालदीव के लिए जो भी बुकिंग की गई है, सभी कैंसिल की जा रही है.’
अयोध्या-लक्षद्वीप के लिए पैकेज
प्रशांत ने इसके साथ ही लक्षद्वीप के लिए स्पेशल पैकेज की भी शुरुआत कर दी है और लोगों से घूमकर आने की रिक्वेस्ट की है. उन्होंने कहा, हमारे पोर्टल पर लक्षद्वीप के लिए 5 नए पैकेज की शुरुआत की जा रही है. हम अयोध्या और लक्षद्वीप जैसे टूरिस्ट प्लेस को इंटरनेशनल डेस्टिनेशन बनाने की तैयारी में हैं
स्पेशल पैकेज
इस पैकेज में आप 5 रात लक्षद्वीप में महज 22999 रुपए में बिता सकते हैं. इसमें आपका खाना, रहना, साइटसीइंग और ट्रांसपोर्टेशन शामिल हैं. बता दें, लक्षद्वीप के लिए अलग-अलग पैकेज 22999 रुपए से शुरू होकर 53999 रुपए तक है. इसमें आपको 5 से 7 रात लक्षद्वीप के समुद्र किनारे पर बिताने का मौका मिल रहा है
OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।