loader

Hot Weather Season: आने वाले 3 महीनों में झुलसाएगी गर्मी, IMD ने दी हीटवेव की चेतावनी

Hot Weather Season

Hot Weather Season: अप्रैल माह की शुरूआत हो चुकी है और इसकी के साथ गर्मी (Hot Weather Season) ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने गर्मियों के मौसम के दौरान देश के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान रहने की संभावना जताई है और साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में 10 से 20 दिनों तक लू भी चल सकती है।

आइएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा ​कि अप्रैल से लेकर जून तक देश के अधिकतर हिस्सो में तापमान अधिक रहेग। गुजरात सहित उत्तरी कर्नाटक,मध्य महाराष्ट्र, राजस्थान,ओडिशा,उत्तरी छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और आंध्र प्रदेश में गर्मी का सबसे ज्यादा असर दिखेगा। वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ज्यादा रहने वालाा है।

विभाग ने जारी किया हीटवेव का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल माह में दक्षिण प्रायद्वीप के अधिकतर हिस्सों,पूर्वी भारत, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई मैदानी इलाकों में हीटवेव चल सकती है। आइएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि मध्य भारत और पश्चिमी प्रायद्वीपीय भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।

बता दें कि हाल ही में साइंस एडवांस जर्नल में छपे एक रिसर्च के अनुसार जलवायु परिवर्तन के कारण दुनिया भर में हीट वेव के दिनों में वृद्धि देखी गई है। रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार 1979 से 1983 तक पूरी दुनिया में हीट वेव औसत 8 दिनों तक थी जबकि 2016 से 2020 तक पूरी दुनिया में हीटवेव 12 दिनों तक बढ़ गई।

3 से 5 दिनों में इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2 से 3 दिनों के बीच में पश्चिमी हिमालय के क्षेत्र पर हल्की बर्फबारी और हल्की बारिश होने की संभावना है। पूर्वोत्तर भारत में अगले 5 दिनों में भारी बारिश की आशंका है और साथ ही पूर्वी व प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में आने वाले 5 दिनों में गर्मी में बढ़ोतरी और हीटवेव का मौसम रहेगा।

ये भी पढ़ें: Retirement Scheme: बुढ़ापे में पेंशन की ना ले टेंशन, ये 3 स्कीम बन सकती है आपका सहारा

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]