India Post Recruitment 2024: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए भारतीय डाक विभाग (India Post Recruitment 2024) में 27 पदों पर भर्ती निकली है। भारतीय डाक विभाग,बेंगलुरु ने स्टाफ कार ड्राइवर (सामान्य ग्रेड) के 27 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 20 अप्रैल 2024 शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 14 मई तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है।
बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन रखी गई है। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है वह ऑफलाइन फॉर्म को भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ द मैनेजर माली मोटर सर्विस, बेंगलुरु-560001 पते पर 14 मई से पहले भेज सकते है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाकर आवेदन फार्म डाउनलोड कर सकते हैं।
पदों का विवरण और आयु सीमा
डाक विभाग द्वारा स्टाफ कार ड्राइवर के लिए पद अलग अलग तय किए गए है। जिसमें एनके रीजन में 04 पद, बीजी (मुख्यालय) रीजन में 15 पद और एसके (मुख्यालय) रीजन में 08 पद शामिल है। वहीं इन पदों के लिए विभाग द्वारा न्यूनतम आयु सीमा 18 और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष रखी गई है। इसके साथ ही रिर्जव श्रेणियों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छुट दी जाएगी। वहीं सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क रखा गया है।
पात्रता और वेतन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही लाइट और हैवी वेलिड ड्राइविंग लाइसेंस और 3 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना आवश्यक है। वहीं इन पदों के लिए विभाग द्वारा चयनित उम्मीवारों को 19,900 से लेकर 63,200 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा इन पदों पर उम्मीदवारों को चयन दो चरणों में किया जाएगा। जिसमें ड्राइविंग टेस्ट और इंटरव्यू शामिल है।
यह भी पढ़ें : Hanuman Jayanti 2024 Rashifal: हनुमान जयंती पर इन राशियों का होगा भाग्योदय,10 साल बाद शनि का कुंभ में शुभ संयोग