IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सिर्फ दो दिन का समय शेष बचा हैं। इस सीरीज को लेकर दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में बीसीसीआई ने टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया था। दोनों टीमों (IND vs ENG) के बीच होने वाली इस इस टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा। भारतीय खिलाड़ियों ने ईडन गार्डन में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। टीम इंडिया में स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद शमी 14 महीने बाद वापसी करने जा रहे हैं।
टी20 सीरीज की तैयारी में जुटी टीम इंडिया:
बता दें कोलकाता में होने वाले पहले टी-20 मैच की तैयारी में टीम इंडिया के खिलाड़ी जुट गए हैं। टी20 सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ी ईडन गार्डन स्टेडियम में जमकर अभ्यास कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों के प्रैक्टिस सेशन से जुड़ी फोटोज और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। इन तस्वीरों में टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी भी नज़र आ रहे हैं। वो काफी समय बाद भारतीय टीम में वापसी करेंगे। उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं। जिसमें वो मैदान पर प्रैक्टिस सेशन में जाने से पहले कोच मोर्ने मोर्कल के गले लगते दिखाई दे रहे हैं।
He’s BACK 💪🏻
Team India 🇮🇳
Mohd. Shami 😎
Eden Gardens 🏟️Just perfect 👌🏻#TeamIndia | #INDvENG | @MdShami11 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/PwCuEOcaDA
— BCCI (@BCCI) January 20, 2025
भारतीय कैंप में शामिल हुए शमी:
टीम इंडिया के खिलाड़ी कोलकाता में प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले रहे हैं। इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। लेकिन सभी की निगाहें तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी पर टिकी हुई होगी। शमी करीब एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी करेंगे। बता दें मोहम्मद शमी वनडे विश्व कप 2023 के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेले हैं। लेकिन अब वो चोट से पूरी तरह उभरकर वापसी के लिए तैयार है।
भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जाएंगे 5 मैच:
इंग्लैंड की टीम टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आई हैं। इस दौरे पर इंग्लैंड की टीम पहले टी-20 सीरीज में हिस्सा लेगी। उसके बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी। टी-20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा। उसके बाद अगला मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 2 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा। इसके बाद 6 फरवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी।
ये भी पढ़ें :
- टीम इंडिया के कप्तान और कोच में तकरार! उपकप्तान को लेकर सामने आई ये बड़ी बात
- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सेलेक्शन मीटिंग में हुई थी जोरदार बहस, चौंकाने वाली रिपोर्ट्स आई सामने
- टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर पर लटकी इस्तीफे की तलवार!, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद होगा बड़ा बदलाव..?
- मनु भाकर के घर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, सड़क दुर्घटना में नानी और मामा की मौत