India UAE Relation

India UAE Relation: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यू ए ई राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद की बढ़ती दोस्ती के चर्चे

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। India UAE Relation: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यू ए ई यानी संयुक्त राज्य अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की दोस्ती (India UAE Relation) की चर्चा सभी जगह है। दोनों ने ही कई बार बयानों के ज़रिये अपनी दोस्ती जाहिर भी की है। इससे जुड़े कई किस्से आप उदाहरण के तौर पर देखिए।

34 साल बाद कोई प्रधानमंत्री 2015 में यू ए ई के दौरे पर गया

केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद यू ए ई का दौरा करने वाले 34 साल में पहले प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ही थे। इसके बाद कई बार जाना हुआ और दोस्ती (India UAE Relation) में मजबूती आई। नरेन्द्र मोदी ने पहला दौरा अगस्त 2015 में किया था। इसके बाद दूसरा 2018 की फरवरी में, तीसरा दौरा अगले ही साल अगस्त में 2019 में किया। चौथे दौरे के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ा, तब जून 2022 में किया गया। इसके बाद जुलाई 2023 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यू ए ई गए।

यू ए ई के राष्ट्रपति ने नरेन्द्र मोदी के लिए तोड़ा प्रोटोकॉल

नरेन्द्र मोदी और शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की दोस्ती (India UAE Relation) और एक दुसरे को लेकर सम्मान कई घटनाएं सामने आई। इसमें सबसे महत्वपूर्ण है, जब नरेन्द्र मोदी जून, 2022 में यू ए ई के दौर पर गए तब यू ए ई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए आबू धाबी एअरपोर्ट पर मोदी का स्वागत किया। इस घटना और मीटिंग की चर्चा सभी जगह हुई। शेख मोहम्मद के इस प्रकार सम्मान देने से नरेन्द्र मोदी उनके और मुरीद हो गए। जबकि मोदी का प्रभाव पहली ही मीटिंग से यू ए ई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान पर था।

मोदी ने भी शेख मोहम्मद के लिए डाली नयी रीत

इस घटना से पहले साल 2017 में भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के लिए नई रीत की शुरुआत की थी। 2015 में पहली ही मुलाकात से दोनों की दोस्ती (India UAE Relation) की नींव पद गयी थी। इसके बाद 2017 के गणतंत्र पर नरेद्र मोदी ने दोस्ती की तरफ एक और बड़ा कदम उठाया। गणतंत्र दिवस पर हमेशा से किसी न किसी देश के राष्ट्रपति या प्रधानमन्त्री को न्यौता जाता है। परन्तु नरेन्द्र मोदी ने गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के लिए शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को ही न्यौता भेजा। तब शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान यू ए ई के राष्ट्रपति भी नहीं थे। वो आबू धाबी के क्राउन प्रिंस थे, इसके बाद राष्ट्रपति का पद मिला।

यह भी पढ़ें: India UAE Relations : पीएम मोदी के नेतृत्व में अरब देशों से बढ़े रिश्ते, जानें कैसे बदली तस्वीर…
OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।