loader

India UAE Relation: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क्यों चाहते हैं संयुक्त अरब अमीरात से मज़बूत रिश्ते?

India UAE Relation

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। India UAE Relation: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सयुंक्त अरब अमीरात यानी UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की दोस्ती (India UAE Relation) की चर्चाएँ सभी जगह है। दोनों देशों के सुधरते रिश्ते और व्यापारिक सम्बन्ध से कई देशों के कान खड़े हो गए हैं। जिनमें चीन और पकिस्तान भी शामिल है।

UAE से भारत की दोस्ती से भारत को क्या फायदा?

भारत और संयुक्त अरब अमीरात की दोस्ती (India UAE Relation) से भारत को बड़ा फायदा है। पहले इनके क्षेत्र से समझिये। पहला क्षेत्र जिसमें भारत को एनर्जी यानी इंधन देने के लिए UAE पर निर्भरता है। UAE भारत को कच्चा तेल देता है। भारत को कच्चा तेल देने में uae 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर है। अब यही कच्चे तेल का व्यापार 100 अरब डोलर तक ले जाने की तैयारी है।

व्यापारिक सम्बन्ध सुधरने से दोनों को मुनाफा

इतना ही नहीं इसी कड़ी में गैस का भी व्यापार भारत uae से करता है। अमेरिका के बाद भारत, UAE के लिए सबसे बड़ा निर्यात बाज़ार भी है। uae में लाखों भारतीय (India UAE Relation) रहते भी हैं और यात्राएं भी करते हैं। इन यात्राओं और भारतियों के होने का लाभ दोनों ही देशों को बराबर मिलता है। दोनों ही देश एक दुसरे को फायदा पहुंचाते हुए भी खूब व्यापारिक लाभ कमा रहे हैं।

UAE में भारतियों की आस्था का ख़याल

जब से दोनों देशों के बीच में सम्बन्धों (India UAE Relation) में मिठास आने लगी है तबसे एक दूसरे की हर चीज का ख़याल रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। भारत में बार बार निमंत्रण पर संयक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान आ रहे हैं। अभी गुजरात में हो रहे वाईब्रेंट गुजरात 2024 समिट में संयक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निमंत्रण (India UAE Relation) भेजा, उनका स्वागत किया और उनके साथ रोड शो भी किया जाना है। ऐसी स्थिति में फरवरी 2024 में UAE में 900 करोड़ की लागत से बन रहे सनातन धर्म के मंदिर के मुहूर्त पर प्रधानमंत्री मोदी वहां जाएंगे। इससे अप्रवासी भारतीय जो वहां रह रहे हैं उनकी आस्था को बल मिलेगा।

यह भी पढ़ें –India UAE Relation: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यू ए ई राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद की बढ़ती दोस्ती के चर्चे

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]