IND vs AUS Pitch Report

भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल…

IND vs AUS Pitch Report: चैम्पियंस ट्रॉफी में आज सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने होगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाना हैं। भारत की टीम आज होने वाले इस मुकाबले में वनडे विश्वकप के फाइनल में मिली हार का बदला चुकता करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। जबकि ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Pitch Report) की टीम को आईसीसी टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम माना जाता हैं।

IND vs AUS Pitch Report

दुबई की पिच रिपोर्ट

चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना हैं। टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक तीन मैच खेले हैं। आज होने वाले मैच में दुबई की धीमी पिच पर खेलती हुई नजर आएंगी। इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिल रही है। दुबई में बल्लेबाज़ों के लिए स्पिन गेंदबाज़ों को खेलना काफी मुश्किल नज़र आया हैं। इसके साथ ही यहां तेज़ गेंदबाज़ भी विकेट चटकाने में पीछे नहीं रहे हैं। पिच से मिल रहा दोहरा उछाल गेंदबाज़ों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा हैं।

रनों के चेज करने वाली टीम का पलड़ा भारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाना हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 61 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें पहले बल्लेबाज़ी वाली टीम को 22 बार जीत जीत मिली है। जबकि दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को 35 मुकाबलों में जीत मिली है। इस मैदान पर 250 रनों का औसत स्कोर माना जाता हैं। अगर दोनों टीमों में से पहले बल्लेबाज़ी वाली टीम ये स्कोर बना पाई तो दूसरी बल्लेबाज़ी वाली टीम के लिए मुश्किल हो जाएगा।

कैसा रहेगा आज का मौसम

ऑस्ट्रेलिया की टीम को अपने पहले तीन मैचों में से दो मैच बारिश के कारण रद्द करने पड़े। ऐसे में आज होने वाले मैच में मौसम रिपोर्ट पर भी सभी की निगाहें टिकी हुई होगी। वेदर रिपोर्ट के अनुसार भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच के दौरान तापमान करीब 25 से 30 डिग्री के करीब रह सकता है। इस मुकाबले के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन आसमान में बादल नजर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, मैथ्‍यू शॉर्ट हुए बाहर
जब विराट कोहली छूने लगे अक्षर पटेल के पैर, ऐसा देख क्रिकेट फैंस रह गए दंग