IND vs BAN 3rd T20: युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम शनिवार को एक बार फिर अपना दम दिखाएगी। भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला (IND vs BAN 3rd T20) हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज में क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी। जबकि बांग्लादेश को अभी भी भारत में पहली टी-20 जीत की तलाश रहेगी। चलिए जानते हैं तीसरे टी-20 मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…
टीम में हो सकते हैं ये बदलाव:
भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 2-0 की बढ़त बना ली। अब हैदराबाद में होने वाले तीसरे टी-20 मैच में प्रयोग के तौर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गंभीर कुछ बदलाव कर सकते हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि इस मैच में रियान पराग की टीम में तिलक वर्मा की एंट्री हो सकती है। जबकि मयंक यादव की जगह किसी दूसरे गेंदबाज़ को मौका दिया जा सकता है।
भारत का रिकॉर्ड बेहद शानदार:
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम खेला जाएगा। इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। यहां टीम इंडिया ने अब तक दो मैच खेले हैं, इसमें भारत को ही जीत मिली है। वहीं इस मैदान पर कुल 5 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम को 3 बार और पहले बल्लेबाज़ी वाली टीम को 2 बार जीत हासिल हुई है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम