IND vs NEP Highlights

IND vs NEP Highlights: रोहित-गिल के तूफ़ान में उड़ा नेपाल, भारत ने 10 विकेट से जीता मुकाबला

IND vs NEP Highlights: भारत और नेपाल के बीच मंगलवार को एशिया कप का मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को बड़ी जीत दिलाई। इसके साथ भारतीय टीम ने सुपर-4 में प्रवेश कर लिया है। श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम (IND vs NEP Highlights) में एक बार फिर बारिश ने मैच में खलल डाली। लेकिन इस बार मैच का नतीजा डकवर्थ लुइस नियम के तहत निकल गया।

भारत ने 10 विकेट से जीता मुकाबला:

इस मुकाबले में नेपाल की टीम ने टॉस हारते हुए पहले बल्लेबाज़ी की। नेपाल ने इस मैच में भारतीय टीम के सामने 231 रनों का टारगेट रखा था। इसके बाद बारिश के कारण मैच में डकवर्थ लुईस नियम के कारण ओवरों और टारगेट को कम किया गया। भारतीय टीम को 23 ओवरों में 145 रनों का टारगेट मिला था। जिसको टीम इंडिया ने बगैर विकेट गंवाए 20.1 ओवर में 147 रन बनाकर हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 59 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए। जबकि शुभमन गिल 62 गेंदों पर 67 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह भारत ने यह मुकाबला 10 विकेट से पहले नाम कर लिया।

ये भी पढ़ें: ईशान-हार्दिक ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों को दिखाए दिन में तारे, तोड़ा 19 साल पुराना ये बड़ा रिकॉर्ड

आसिफ शेख की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी:

बता दें नेपाल की टीम भारत के सामने वनडे इतिहास में पहली बार खेलने उतरी। इसके बाद टॉस हारकर नेपाल को पहले बल्लेबाज़ी का मौका मिला। भारतीय गेंदबाज़ों के सामने उनके बल्लेबाज़ों कि अग्निपरीक्षा थी। नेपाल के ओपनर बल्लेबाज़ों ने पहले 10 ओवर में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों का जबरदस्त सामना किया। नेपाल को पहला झटका 65 रनों के स्कोर पर लगा। लेकिन इसके बाद विकेट का सिलसिला जारी रहा और पूरी टीम ने 230 रन बनाए। नेपाल की तरफ से आसिफ शेख ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली उन्होंने 58 रन बनाए।

भारत ने किया सुपर-4 के लिए क्वालिफाई:

भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराकर सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया। इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में भारत के नाम 3 अंक हो गए हैं। इस ग्रुप से पाकिस्तान टीम 3 पॉइंट्स के साथ पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। वहीं नेपाल की टीम अपने दोनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।