Indian Enemies Killed in Pakistan: बीते एक साल में पाकिस्तान में छिपे कई भारत के दुश्मनों का हुआ सफाया, हो रहा आतंक का अंत
Indian Enemies Killed In Pakistan: दिल्ली। पाकिस्तान में अज्ञात हमलावर लगातार भारत के दुश्मनों का सफाया कर रहे हैं। जब-जब इन आतंकियों को ठिकाने लगाया जाता है, भारत में खुशी की लहर दौड़ जाती है। वहीं पाकिस्तान के हुक्मरानों और आईएसआई समेत पाकिस्तान की जनता में मातम पसर जाता है। यह सिलसिला पिछले एक वर्ष में तेज हुआ है।
हालांकि इसके लिए जब-तब पाकिस्तान की सरकार और यूरोपीय-कनाडाई मीडिया भारत पर अंगुली उठाता रहा है और भारतीय एजेंसियों पर इन हत्याओं का आरोप भी मढ़ता रहा है। पर, भारतीय सरकार के इंकार के बीच इन अज्ञात हमलावरों का भारत से दुश्मनों का सफाया करना हर भारतीय को भा रहा है। ये हमलावर कौन हैं (Indian Enemies Killed In Pakistan) यह जांच का विषय है।
ताजा मामला अमीर सरफराज तांबा के सफाए का है जिसे पाकिस्तान में दिन दहाड़े गोलियों से भून दिया गया है।उस पर भारतीय नागरिक सरबजीत की हत्या का आरोप था। माना जाता है कि पाकिस्तान की आईएसआई के इशारे पर अमीर ने सरबजीत की हत्या की थी।
कौन थे सरबजीत सिंह?
पंजाब के एक छोटे से गांव से नशे की हालत में गलती से बार्डर की ज़ीरो लाइन क्रॉस कर पाकिस्तान में चले गए सरबजीत सिंह की रिहाई के लिए भारत से एक लंबा प्रयास चला था। सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने उन्हें छुड़ाने के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी। पाकिस्तान इलाके के पंजाब में हुए 1990 के बम धमाकों में सरबजीत सिंह को दोषी ठहराया गया और मौत की सज़ा सुनाई गयी। इस बार का भारत की तरफ से हर बार विरोध और खंडन किया गया। अपने भाई को छुड़वाने के लिए दलबीर कौर (Indian Enemies Killed In Pakistan) ने हर संभव प्रयास किए। परंतु 20 साल के बाद भी पाकिस्तान ने सरबजीत को नहीं छोड़ा। पाकिस्तान की लखपत जेल में, हाई सेक्योरिटी होने के बादवजूद अमीर सरफराज तांबा समेत 5 कैदियों ने लोहे के सरियों से सरबजीत पर हमला किया। जिसके ठीक एक दो दिन बाद 2023 में अस्पताल में सरबजीत सिंह की मौत हो गयी। बॉलीवुड में सरबजीत सिंह पर एक फिल्म भी बनाई गयी जिसमें ऐश्वर्या राय ने सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का और रणदीप हुड्डा ने सरबजीत सिंह का किरदार निभाया था।
अमीर सरफराज तांबा कौन है?
अमीर सरफराज तांबा को पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भून कर मार दिया। अमीर सरफराज तांबा एक कुख्यात आतंकी था। आतंकी संघटन लश्कर ए तैयबा यानि LET के सर्वेसर्वा का करीबी था। हाफ़िज़ सईद (Indian Enemies Killed In Pakistan) जो मुंबई 26/11 हमले का मास्टर माइंड था, उसके करीबी और सहयोगी सरफराज तांबा का बेटा अमीर तांबा, सरबजीत सिंह को मारने वालों में से एक था।
पाकिस्तान में मारे जा रहे भारत के दुश्मन
पाकिस्तान हमेशा से आतंकियों को पनाह देता आया है। आतंकी घटनाओं में पाकिस्तान हर बार आतंकियों का सहयोग करता आया है। कभी अप्रत्यक्ष तो कभी प्रत्यक्ष रूप में पाकिस्तान आतंकियों के लिए पनाहगाह बना ही है। पाकिस्तान में अमीर सरफराज तांबा की हत्या पहली हत्या नहीं है जिसमें आतंकी मारा गया है। पिछले एक साल में कई आतंकियों और भारत के दुश्मनों का पाकिस्तान में ही खात्मा किया गया है। किसने किया ये जानकारी नहीं है। परंतु इसका भारत को लाभ हो रहा है। पिछले एक साल में भारत के कई दुश्मनों (Indian Enemies Killed In Pakistan) को पाकिस्तान की धरती पर ही खत्म किया गया। जिसमें से प्रमुख परमजीत सिंह पंजवार की लाहौर में 6 मई को की गयी हत्या, 12 सितंबर को कराची में मारा गया मौलाना रहमान, उसी दिन यानि 12 सितंबर को ही मुफ़्ती केसर की हत्या, रहीमुल्लाह तारिक की हत्या 13 नवंबर, आतंकी शहीद लतीफ़ की हत्या 10 अक्टूबर को, इसके बाद आतंकी अकरम गाज़ी की हत्या, ख्वाजा शाहिद की हत्या प्रमुख है।
परमजीत सिंह पंजवार
1986 में खालिस्तान कमांडो फोर्स यानि KCF, जिसको भारत सरकार ने आतंकी घटनाओं में संलिप्त पाते हुए भारत में प्रतिबंधित कर दिया था, की नींव रखने वाला परमजीत सिंह पंजवार पहले केंद्रीय सहकारी बैंक में काम किया करता था। पंजाब के तरणतारण में पैदा हुआ परमजीत उसी दौरान दो आतंकियों के संपर्क में आया था, उसके बाद से वो भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त (Indian Enemies Killed In Pakistan) हो गया। 30 जून 1999 में चंडीगढ़ के पासपोर्ट ऑफिस में हुए बम धमाके का मास्टर माइंड लाहौर में मालिक सरदार सिंह के नाम से मशहूर था। पाकिस्तान के लाहौर में ही परमजीत सिंह पंजवार की 6 मई 2023 को गोली मार कर हत्या कर दी थी। परमजीत सिंह पंजवार पर डकैती, आतंकी हमले, ड्रग्स की स्मगलिंग, आतंक के लिए हथियारों इस्तेमाल, हत्या, फ़िरोज़पुर के 10 सिखों की हत्या, अपहरण और देश विरोधी गतिविधियों का आरोप था।
मौलाना रहमान
भारत के खिलाफ आतंकी तैयार और उनकी ट्रेनिंग करवाने के लिए मशहूर मौलान रहमान की पाकिस्तान में तब हत्या कर दी गयी जब वो शाम के समय एक पार्क में सैर पर निकला था। रहमान की हत्या भी वैसे ही हुई जैसे खालिस्तान कमांडो फोर्स के सर्वेसर्वा परमजीत सिंह पंजवार की हुई थी। 12 सितंबर शाम को मोटर साइकल से आए हमलावरों ने गोली मार कर आतंकी मौलाना रहमान (Indian Enemies Killed In Pakistan) की हत्या की। रहमान धार्मिक चौगे के पीछे छिपा हुआ आतंकी था। मौलान रहमान लश्कर के साथ जुड़ा और उसको ऑपरेट भी किया करता था। हालांकि पाकिस्तान ने मौलान की हत्या को आतंकी हमला ही बताया। इसकी वजह ये थी कि एक मदरसे जिसका नाम जामिया आबु बकर था, का प्रशाशक था।
मुफ़्ती केसर
कराची में एक हमले में मुफ्ती कैसर फारूख की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। हत्या का (Indian Enemies Killed In Pakistan) सिलसिला यहाँ भी वही था जो बाकी दोनों हत्याओं का था। पाकिस्तान की पनाह में बैठा मुफ़्ती क़ैसर भारत के खिलाफ हुए 26/11 के हमले के प्रमुख का करीबी और इस हमले में खुद की भी मुख्य भूमिका थी। मुफ़्ती क़ैसर भी लश्कर ए तैयबा आतंकी संघटन का प्रमुख आतंकी था।
रहीमुल्लाह तारिक
भारत के विरोध में बयान देने वाला और जैश आतंकी संघटन का करीबी मौलाना (Indian Enemies Killed In Pakistan) रहीमुल्लाह तारिक की हत्या 13 नवंबर 2023 को कर दी गयी। जैश आतंकी संघटन के चीफ मसूद अज़हर का करीबी रहा रहीमुल्लाह तारिक भी गोलियों से भून कर मारा गया। करची के ओरंगी कस्बे में एक भारत विरोधी सभा और जलसे में शामिल होने के लिए घर से निकले रहीमुल्लाह तारिक को अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया।
आतंकी शहीद लतीफ़
पाकिस्तान में पनाह पा रहा आतंकी आतंकी शहीद लतीफ़ की हत्या का पैटर्न (Indian Enemies Killed In Pakistan) भी वही था जो बाकी आतंकियों को मारने का था। दिन दहाड़े मोटर साइकल पर आए 2 हमलावरों ने आतंकी शहीद लतीफ़ की हत्या पाकिस्तान के सियालकोट में की थी। आतनकी शहीद लतीफ 2016 में हुए पठानकोट के एयर फोर्स स्टेशन के हमले का मास्टर माइंड था। इसके अलावा जैश और लश्कर ए तैयबा और आईएसआई का प्रमुख कमांडर भी रहा था। पठानकोट के अलावा भी भारत पर कई आतंकी हमलों में आतंकी शहीद लतीफ़ का नाम शामिल था।
आतंकी अकरम गाज़ी
पाकिस्तान के बजौर में अज्ञात लोगों ने गोली मार कर आतंकी अकरम गाज़ी (Indian Enemies Killed In Pakistan) को भी मार गिराया। हत्या किसने की वो सवाल यहाँ भी बिना जवाब के ही रहा। परंतु आतंकी अकरम गाज़ी यानि अकरम खान लश्कर ए तैयबा बड़ा नेता और कप्तान रहा है। इसके अलावा भी कई आतंकी और भारत विरोध संघटनों में आतंकियों की भर्ती और उनकी ट्रेनिंग का चीफ भी रहा है। भारत के विरोध में लगातार जहर उगलने के लिए आतंकी अकरम गाज़ी मशहूर था।
आतंकी ख्वाजा शाहिद
ख्वाजा शाहिद अलियास मिया मुजाहिद उर्फ ख्वाजा शहीद की पाकिस्तान के नीलम घाटी में सिर धड़ से अलग कर हत्या कर दी गयी। लश्कर और अन्य आतंकी सघटनों का हिस्सा और पाकिस्तान में रह कर जम्मू कश्मीर में आतंकी (Indian Enemies Killed In Pakistan) घटनाओं को अंजाम देने वाला ख्वाजा का अंत भी बुरा ही हुआ। मौत से कुछ ही घंटों पहले खवाज़ा शाहिद के घर से उसे अगवा करने की सूचना मिली। अगवा करने के कुछ ही घंटों के बाद उसकी दो हिस्सों में कटी लाश मिली। 2018 में जम्मू के सिंजवान सैनिक कैंप पर हमला हुआ जिसमें 6 भारतीय जवान शहीद भी हुए, का मास्टर माइंड था ख्वाजा शाहिद अलियास मिया मुजाहिद।
अब तक मारे गए आतंकी
1. मोहम्मद लाल – ISI ऑपरेटर की 19 सितंबर 2022 को नेपाल में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
2. रिपुदमन सिंह मलिक: 1985 एयर इंडिया बमबारी (पाकिस्तान के सरे में गोली मारकर हत्या)
3. हिजबुल कमांडर आतंकी बशीर अहमद पीर की भी पाकिस्तान के रावलपिंडी में ही गोली मारकर हत्या की सोचना मिली।
4. जहूर मिस्त्री – IC-814 अपहरणकर्ता की अज्ञात हमलावरों ने कराची में गोली मारकर की हत्या कर दी थी।
5. इम्तियाज आलम – हिज्बुल कमांडर रावलपिंडी में अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भून दिया।
6. आतंकी सैयद खालिद रज़ा – अल बद्र कमांडर (कराची में अज्ञात हमलावर द्वारा गोली मारकर हत्या)
7. सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की हत्या गोली मार कर ही की गयी जो 20 सितंबर 2023 को कनाडा में हुई।
8. आतंकी एजाज़ अहमद अहंगर – अफगानिस्तान में गोली मारकर हत्या।
9. आतंकी सैयद नूर शालोबर – पाकिस्तान के बारा खैबर में अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या
10. खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवार – KCF प्रमुख (6 मई 2023 को लाहौर में गोली मारकर हत्या)
11. अवतार सिंह खांडा – (16 जून 2023 को ब्रिटेन के बर्मिंघम में जहर देकर हत्या)
12. खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर – (19 जून 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या)
13. आतंकी दाऊद मलिक की हत्या
14. लश्कर कमांडर रियाज़ उर्फ अबू कासिम कश्मीरी उर्फ़ मुहम्मद आज़म (8 सितंबर, 2023 को पीओजेके के रावलकोट में मस्जिद के अंदर अज्ञात हमलावर द्वारा गोली मारकर हत्या)
15. आतंकी ख्वाजा शाहिद अलियास मिया मुजाहिद की सर धड़ से अलग कर हत्या
16. हिज़ुबल मुजाहिदीन आतंकी जियाउर रहमान, सितंबर 2023 में कराची में गोली मारकर हत्या
17. आतंकी मुफ्ती कैसर फारूक (लश्कर का संस्थापक सदस्य, 30 सितंबर को कराची में अज्ञात हमलावर द्वारा गोली मारकर हत्या)
दुनिया भर में भारत के दुश्मन को कौन कर रहा है खत्म
केवल पाकिस्तान ही नहीं, कैनेडा में और नेपाल में भी यही भारत के खिलाफ काम करने और आतंक फैलाने वाले सारे आतंकियों को धीरे धीरे मारा जा रहा है। इसमें ज्यादातार आतंकियों को एक ही तरीके से मारा गया है। पाकिस्तान से लेकर नेपाल में (Indian Enemies Killed In Pakistan) और कैनेडा में उनके एरीया में घुस कर आतंकयों को गोलियों से भून कर मारा जा रहा है। इनको मारने वाला कौन है, इसका अभी तक पाकिस्तान भी पता नहीं लगा पाई है।
खत्म हो रहे हैं भारत के दुश्मन, पर अच्छा है…
इन आतंकियों को जिस पैटर्न से मारा जा रहा है, उसी पैटर्न को देख कर लगता है कि ये सभी हत्याएँ एक ही ग्रुप या लोगों का काम है। ऐसे में भारत के विरोधियों और दुश्मनों को धीरे धीरे विदेशी धरती पर भी खत्म किया जा रहा है। अब सवालिया निशान ये है कि ये हत्याएँ कर कौन रहा है। ये कौन कर रहा है और कौन करवा रहा है इस पर अभी भी सस्पेन्स और सवालिया (Indian Enemies Killed In Pakistan) निशान मुंह बाए खड़ा है। पर जो हो रहा है वो अच्छा हो रहा है। यही होना भी चाहिए। भारत में आतंक फैलाने वाले आतंकियों की इससे बढ़िया सज़ा क्या हो सकती है। पर एक और सवाल उठता है। इसका सही और गलत होना। आतंक और आतंकी इंसानी जमात के लिए ही श्राप हैं। मजहबी पागलपन के नाम पर बेगुनाहों को बेरहमी से मारने वाले के लिए और शांति को खत्म करने वाले के लिए यही तरीका समझ आता है। पाकिस्तान हर बार ऐसे आतंकियों के लिए ढाल का काम करता है। ऐसी स्थिति मेन यही रास्ता बच जाता है।
पर्दे के सरबजीत ने किया हत्यारों का धन्यवाद
बॉलीवुड के अभिनेता रणदीप हुड्डा ने पर्दे पर सरबजीत सिंह का किरदार निभाया था। इस किरदार की तारीफ भी बहुत हुई थी और आम जनता के बीच सरबजीत सिंह और उनकी बहन – उनके परिवार पर बीते दर्द को पहुंचाया था। आतंकी अमीर सरफराज तांबा की ह्त्या के मामले में रणदीप हुड्डा ने आतंकी को मारने वाले हत्यारों को धन्यवाद कहा और कहा (Indian Enemies Killed In Pakistan) कि ये कर्मा है। रणदीप हुड्डा ने ट्वीट कर x पर लिखा, “कर्मा। धन्यवाद अज्ञात पुरुष मेरी बहन दलबीर कौर को याद कर रहा हूं और स्वपनदीप और पूनम को प्यार भेज रहा हूं। आज शहीद सरबजीत सिंह को कुछ न्याय मिला।”
ये भी पढ़ें : Bengaluru Rameshawaram Cafe Blast: आतंकियों का खुलासा, तीन राज्यों को बम से दहलाने की थी योजना