Apple को भारत सरकार ने भेजा नोटिस, विपक्ष के हैकिंग वाले आरोपों की जांच शुरू…
Apple : विपक्ष के हैकिंग वाले आरापों के बीच भारत सरकार ने Apple कंपनी को नोटिस भेज दिया है। बता दें कि इससे पहले विपक्ष के कई नेताओं ने आरोप लगाया था कि उनका फोन हैक हो किया गया है। आईटी सेक्रेटरी एस. कृष्णन ने कहा कि विपक्षी सासंदों की तरफ से उठाए गए थ्रेट नोटिफिकेशन वाले मामले में Apple कंपनी को नोटिस दिया गया है। इस केस की जांच CERT-in ने शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला ?
कांग्रेस, आप और कई विपक्षी पार्टियों समेत कई नेताओं ने बीते मंगलवार को सरकार पर उनका जासूसी करने का आरोप लगाया था। इसके लिए विपक्षी नेताओं ने एप्पल पर आए नोटिफिकेशन अलर्ट मैसेज का हवाला भी दिया था। विपक्ष के नेताओं ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार नेताओं की जासूसी करवा रही है।
राघव चड्ढा ने फिर साधा था निशाना
कोई भी मामला हो आप नेता सांसद राघव चढ्ढा केंद्र सरकार तीखे हमले करना नहीं छोड़ते। इस मामले में राघव चड्ढा ने आरोप लगाते हुए कहा था कि ये जासूसी तब हो रही है जब आम चुनाव में कुछ ही महीने रह गए हैं। ये विपक्षी दलों पर बड़ा हमला है जो पहले ही जांच एजेंसियों की राजनीति से प्रेरित कार्रवाई का सामना कर रहे हैं
ओवैसी का सरकार पर तंज
इस मामले में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी सरकार पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि खुशी है कि मेरे जैसे करदाताओं के खर्च पर खाली बैठे अधिकारियों को बिजी रखा जा रहा है। क्या कोई और काम नहीं करने के लिए? इसके अलावा AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इशारों-इशारों में निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि खूब परदा है कि चिलमन से लगे बैठे हैं, साफ छुपते भी नहीं सामने आते भी नहीं।
यह भी पढ़ें – ED के समक्ष नहीं पेश हुए केजरीवाल, बोले – चुनावों के कारण मेरे साथ ऐसा किया जा रहा है…
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।