Indian Navy Recruitment 2024: इंडियन मर्चेंट नेवी ने हाल ही में विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (Indian Navy Recruitment 2024) जारी किया है। मर्चेंट नेवी ने इंजन रेटिंग,सी मैन, डेक रेटिंग और कुक सहित 4108 पदों के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन मर्चेंट नेवी के आधिकारिक वेबसाइट sealanemaritime.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। उम्मीदवारों द्वारा इन पदों के लिए 30 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते है।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा :-
इंडियन मर्चेंट नेवी द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण प्रमाण पत्र का होना आवश्यक है। इसके अलावा इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17.5 वर्ष और धिकतम आयु सीमा 27 वर्ष रखी गई है। इसके साथ ही एसटी और एससी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों की आयु की गणना 30 अप्रैल, 2024 तक की जाएगी।
वेतन और आवेदन शुल्क:-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये तय की गई है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के आधार पर सभी पदों के लिए आवेदन शुल्क समान ही रखा गया है। वहीं इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पद के आधार पर 3500 रुपये से 5500 रुपये स्केल के तहत मासिक वेतन दिया जाएगा। फिलहाल अभी इंडियन मर्चेंट नेवी द्वारा परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई है।
ऐसे करें आवेदन:-
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sealanemaritime.in पर जाए और होमपेज पर दिए गए लिंक इंडियन मर्चेंट नेवी भर्ती 2024 पर क्लिक करे। इसके बाद पूछी गई सभी जरूरी व व्यक्तिगत जानकारी भरे और साथ ही फार्म में मांगे गए दस्तावेज अपलोड करे। इसके बाद फार्म में भरे गए डिटेल्स की जांच कर फार्म को सबमिट कर दे। आगे की आवश्यकता के लिए फार्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रखेंं