loader

Indian Railways Holi Special Trains: रेलवे ने दिया यात्रियों को होली गिफ्ट, होली के अवसर पर 540 स्पेशल ट्रेनें चलाने का किया एलान

Indian Railways Holi Special Trains

Indian Railways Holi Special Trains: होली का त्यौहार आने में अब कुछ ही दिन शेष रह गया है। हर कोई अपने परिवार (Indian Railways Holi Special Trains) और दोस्तों के साथ होली का त्यौहार सेलिब्रेट करना चाहता है। ऐसे में कुछ लोग घर जाने की तैयारी में लगे है तो वहीं कुछ लोग होली पर ट्रेन में कंफर्म टिकट की तलाश कर रहे है। इन्हीं सब कारणों को देखते हुए इंडियन रेलवे अपने यात्रियों के लिए होली पर स्पेशल तोहफा लेकर आया है। हाल ही में रेलवे ने यात्रियों के लिए होली के विशेष अवसर को देखते हुए 540 स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train) चलाने का ऐलान किया है।

इन प्रमुख रेल रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना

Indian Railways Holi Special Trains

इंडियन रेलवे ने दिल्ली-पटना,दिल्ली-मुजफ्फरपुर,दिल्ली-भागलपुर,गोरखपुर-मुंबई,कोलकाता-पुरी, गुवाहाटी-रांची,जयपुर-बांद्रा टर्मिनस, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा,दिल्ली-सहरसा, दुर्ग-पटना, पुणे-दानापुर और बरौनी-सूरत जैसे प्रमुख रेल रूट पर देश भर को जोड़ने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाने की योजना बनाई गई है।

जानें होली के लिए इंडियन रेलवे की क्या है तैयारी

1. इंडियन रेलवे ने देशभर में अलग अलग क्षेत्र के लिए कुल 540 स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। जिसमें उत्तर रेलवे के लिए 93,मध्य रेलवे के लिए 88,पश्चिम रेलवे के लिए 62,पूर्व मध्य रेलवे के लिए 79,उत्तर पूर्व रेलवे के लिए 39,दक्षिण पूर्व रेलवे के लिए 34,उत्तर पश्चिम रेलवे के लिए 25,दक्षिण मध्य रेलवे के लिए 19,दक्षिणी रेलवे के लिए 19,पश्चिम मध्य रेलवे के लिए 13,दक्षिण पश्चिम रेलवे के लिए 6,पूर्वी तट रेलवे के लिए 12 और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए 4 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी।

Indian Railways Holi Special Trains

2. रेलवे मंत्रालय द्वारा दिए गए आधिकारिक बयान के अनुसार इस साल फेस्टिव सीजन के लिए 219 अधिक रेलवे सर्विस जोड़ी गई है।

3. अनारक्षित डिब्बों में यात्रियों के व्यवस्थित प्रवेश के लिए टर्मिनस स्टेशनों पर आरपीएफ के जवानों की देखरेख में भीड़ को लाइन बनाकर नियंत्रि​त करने की योजना है। इसके अलावा प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे।

4. ट्रेनों का सुचारू संचालन के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों को आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात किया गया है।

5. ट्रेनों के आने से लेकर जाने की प्लेटफॉर्म नंबरों के साथ लगातार और समय पर घोषणा करने की योजना बनाई गई है।

यह भी पढ़ें:- GUJCET Hall Ticket 2024: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का एडमिट कार्ड हुआ जारी, इस Link से डायरेक्ट करें डाउनलोड

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]