Indore Crime News : इंदौर में ‘बंटी-बबली’ का कारनामा, अपना बताकर बेंच दिया दूसरे का करोड़ों का प्लाॅट, जानें क्या है पूरा मामला
Indore Crime News : इंदौर। शहर में ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमें बंटी बबली की तर्ज पर एक दंपति ने दूसरे का करोड़ों का प्लाॅट अपना बेच दिया। इस धोखाधड़ी का पता जब पुलिस को लगा तो वह भी सकते में आ गई। पुलिस ने आनन-फानन दंपति को गिरफ्तार कर लिया।
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार जमीन के नाम पर धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में फिल्म बंटी बबली की तर्ज पर इंदौर में भी एक दंपति ने किसी दूसरे का प्लांट बेचकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया है।
जिस तरह फिल्म बंटी-बबली में विदेशी को ताजमहल बेच दिया जाता है, उसी तर्ज पर किसी तीसरे व्यक्ति का प्लांट दंपति ने बेचकर करोड़ों रुपए की ठगी कर डाली। फिलहाल, शिकायतकर्ता की शिकायत पर बाणगंगा पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आरोपी योगेंद्र और उसकी पत्नी नेहा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें : Indore Gang busted: इंदौर के गैंग की कहानी, 27 गिरफ्तार, 32 मोबाइल बरामद
प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करता आरोपी
एडिशनल डीसीपी इंदौर राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी योगेंद्र प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करता है। कोरोना के दौरान योगेंद्र को काफी नुकसान हुआ। इसके बाद उसने इस तरह धोखाधड़ी करनी शुरू कर दी। इस काम में उसकी पत्नी नेहा भी उसका साथ देने लगी। वह खुद प्लाट की मालिक बन जाती और अपने पति के साथ मिलकर प्लाट का सौदाकर धोखाधड़ी करती थी।
खुद ही जाल में फंस जाते थे लोग
योगेंद्र प्रॉपर्टी ब्रोकर था तो उसके पास कई क्लाइंट प्रॉपर्टी खरीदने के लिए स्वाभाविक रूप से चले आते थे। इस दौरान वह किसी तीसरे व्यक्ति के प्लांट को अपना बताकर टोकन और रजिस्ट्री करवाने के नाम पर पूरा पैसा ले लेता था। इस तरह से इस दंपति ने कई लोगों को ठगा। फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस उनसे उनकी अन्य ठगियों के बारे में भी जानकारी निकलवाने में जुटी हुई है। साथ ही अन्य पीड़ितो से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।