Indore Guard Firing Video: इंदौर में गुरुवार देर रात सनसनीखेज गोलीकांड का मामला सामने आया है। इंदौर कृष्णबाग इलाके में हुए इस गोलीकांड (Indore Guard Firing Video) से सभी की रुंह कांप गई। यहां कुत्ते को लेकर हुए झगड़े के बाद एक शख्स ने लोगों को गोलियों से भून डाला। इस दिलदहला देने वाली घटना में दो लोगों की जान चली गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बीच-बचाव करने आये लोगों को भी गोली लग गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।
कुत्ते को लेकर हुआ झगड़ा:
बताया जा रहा है कि कृष्णबाग कॉलोनी में कुत्तों को घुमाने को लेकर गुरूवार को विवाद हुआ था। इसके बाद बैंक के गार्ड ने पड़ोसियों पर अपनी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से दनादन गोलियां चला दीं। इसमें दो लोगों की जान चली गई। जबकि छह लोग घायल बताये जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लाइसेंसी बंदूक जब्त कर ली है।
बैंक में गार्ड है आरोपी:
इस दिलदहला देने वाली घटना को अंजाम देने वाला आरोपी बैंक में गार्ड की नौकरी करता हैं। उसके पास पालतू श्वान है। जिसको उसने टहलने के लिए बाहर खुला छोड़ दिया। इस बात को लेकर पड़ोसियों ने आपत्ति जताई थी। जिसके बाद गार्ड भागते हुए घर गया और बंदूक लेकर अपने घर से ही दनादन गोलियां दागने लगा। इस घटना में बीच-बचाव करने आये लोगों को भी गोलियों के छर्रे लग गए। जिसके चलते दो लोगों की जान चली गई।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।