Indore Crime News

Indore Crime News : बड़े शहर की चमक-धमक देख हुए पागल, शुरू की वाहनों की चोरी, जानें फिर क्या हुआ अंजाम

Indore Crime News : इंदौर। एक छोटे से गांव से चलकर शहर मेहनत मजदूरी करने आने वाले युवा अब यहां की चमक धमक देखकर रास्ता भटकने लगे हैं । वह रातोंरात करोड़पति बनने के चक्कर में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से भी नहीं चूकते। इसके बाद वे नशे के आदी भी हो जाते हैं जिसके बाद उनका अपराध और नशे के दलदल से निकल पाना लगभग नामुमकिन सा हो जाता है। एक ऐसा ही मामला इंदौर शहर में भी सामने आया है। 

बताया जाता है कि खंडवा निवासी दो युवक मुकेश और रितेश इंदौर की चमक-धमक देख अपराध की दुनिया में उतर गए। इन दोनों ने इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। घटनाएं जब लगातार बढ़ने लगीं तो पुलिस के भी कान खड़े हो गए। पुलिस ने जांच शुरू की तो दो नए युवाओंं के लगातार इन वारदातों के अंजाम देने की बात सामने आई। पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान इनके पास से 10 से अधिक टू व्हीलर गाड़ियां जब्त की गईं। पुलिस इन दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ कर सभी वारदातों की जानकारी जुटानें में लगी हुई है। 

चमक-धमक और जल्दी करोड़पति बनने की चाह बना रही अपराधी  

इंदौर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी है। यहां आसपास के ग्रामीण अंचलों से कई युवक काम  की तलाश में आते हैं। इसी कड़ी में खंडवा के रहने वाले दो युवक मुकेश और रितेश भी इंदौर में मेहनत-मजदूरी करने आए लेकिन वे जल्द करोड़पति बनने की लालसा में अपराध की दुनिया में उतर गए। आरोपियों ने एक के बाद एक कई क्षेत्रों से गाड़ियों को चुराया और उन्हें सस्ते दामों पर ग्रामीण क्षेत्रों में बेचना शुरू किया।

खजराना थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुकेश  और रितेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर जिन लोगों को इन्होंने चुराई हुई मोटरसाइकिलें बेचीं, उनको भी पकड़ा जाएगा। इस पूरे मामले में आरोपियों का साथ और कौन लोग देते थे, इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया कि वह इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्र की पार्किंग में मौजूद गाड़ियों को चुराते थे और उसके बाद इन्हें विभिन्न क्षेत्रों में रख देते थे। जब मामला शांत होता तो इन गाड़ियों को यहां से निकालकर ग्रामीण क्षेत्रों में इन्हें सस्ते दामों पर बेच दिया करते थे। 

अपराध के साथ नशे के भी आदी हुए आरोपी 

डीसीपी इंदौर अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि शहरी चमक धमक देख दोनों आरोपी न केवल चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे बल्कि नशे के भी आदी हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई है और उनकी निशानदेही पर 10 गाड़ियों को जब्त किया गया है। आगे भी पूछताछ कर गाड़ियों को खरीदने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। उन पर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।