INDW vs BANW: बांग्लादेश ने किया बड़ा उलटफेर, आखिरी टी-20 में भारत को 4 विकेट से हराया

INDW vs BANW Match Report: बांग्लादेश महिला टीम ने तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में भारत को हराकर बड़ा उलटफेर किया हैं। तीन मैचों की टी-20 सीरीज में हिस्सा लेने टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश के दौरे पर हैं। गुरूवार को खेले गए तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में मेहमान भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज को इसके बावजूद टीम इंडिया ने 2-1 अपने नाम की। तीसरे मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 103 का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में बांग्लादेश ने 6 विकेट खोकर यह टारगेट हासिल किया।
भारत की ख़राब बल्लेबाज़ी बनी हार का कारण:
तीन मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी बेहद ख़राब रही हैं। टीम की ज्यादातर बल्लेबाज़ रन बनाने में नाकाम रही हैं। पिछले टी-20 में भी भारत की टीम 100 रनों का स्कोर भी पार नहीं कर पाई थी। वो तो भारतीय गेंदबाज़ों ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए बांग्लादेश को ढेर किया था। लेकिन तीसरे मैच में ऐसा नहीं हुआ और बांग्लादेश ने 4 विकेट से जीत हासिल करते हुए सीरीज में पहली जीत दर्ज की। भारत के लिए इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिगेज ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी की। लेकिन उनके अलावा कोई बल्लेबाज़ ज्यादा रन नहीं बना पाई।
शमीमा सुल्ताना ने खेली मैच जिताऊ पारी…
भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 102 रन बना सकी। इसके जवाब में बांग्लादेश की शमीमा सुल्ताना ने जबरदस्त पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। शमीमा सुल्ताना ने अपनी इस पारी में 46 गेंदों पर 42 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से तीन चौके निकले। उनकी इस पारी की बदौलत बांग्लादेश की टीम जीत दर्ज करने में कामयाब हुई।   
भारत ने 2-1 से जीती सीरीज:
टीम इंडिया ने करीब चार महीने बाद इंटरनेशनल सीरीज में हिस्सा लिया। बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया को काफी मुसीबतों का सामना भी करना पड़ा। जबकि तीसरे मैच में भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन शुरुआत के दो मैचों में जीत के बाद भारत ने इस सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक और सीरीज अपने नाम की।      
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें