INDW vs ENGW: भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास, दीप्ति शर्मा का बड़ा कमाल
INDW vs ENGW: भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद जब बात टेस्ट क्रिकेट की आई तो भारतीय महिला टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। भारतीय महिला क्रिकेट (INDW vs ENGW) टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला गया। खेल के तीसरे दिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को 347 रनों से हरा दिया। बता दें टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 186 रन बनाकर घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने 479 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास:
बता दें यह टेस्ट जीत भारत के लिए कई मायनों में बड़ी अहम रही। इस टेस्ट में जीत से भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ गया। पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में कोई बड़ी जीत नहीं मिली थी। लेकिन अब इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को मात देकर भारत ने इतिहास रच दिया। यह पहला अवसर था जब टीम इंडिया ने घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में जीत दर्ज की। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारत ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।
दीप्ति शर्मा का बड़ा कमाल:
इस मैच में टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का शानदार प्रदर्शन रहा। पहले बल्लेबाज़ी में दीप्ति शर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़कर टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचा दिया था। उसके बाद गेंदबाज़ी में दोनों ही पारियों में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया। दीप्ति ने इस मैच 38 रन देकर कुल 9 विकेट हासिल किये। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके अलावा टीम इंडिया के अन्य कई खिलाड़ियों ने भी अपन दमखम दिखाया।
Congratulations #TeamIndia 🇮🇳
What an epic win in the Test match against England! A true team performance that saw collective effort.
I recall conversations with @ImHarmanpreet and @mandhana_smriti on the value of the truest format for a cricketer and to see the team do well… pic.twitter.com/DjdtZVw7PW
— Jay Shah (@JayShah) December 16, 2023
अब ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला:
टीम इंडिया के लिए अब अगली चुनौती ऑस्ट्रेलिया जैसे दुनिया की सबसे मजबूत टीम रहेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को मुंबई में 21 दिसम्बर से टेस्ट मुकाबला खेलना है। इस टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की अग्निपरीक्षा रहेगी। क्योंकि इससे पहले जब ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे पर आई थी तब उसे पांच टी-20 में हार झेलनी पड़ी थी।
यह भी पढे़ं – IND vs SA 1st T20: गिल के साथ यशस्वी कर सकते हैं पारी की शुरुआत, जानिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।