Madhya Pradesh

इंस्टाग्राम का प्यार कैसे बना जेल जाने कारण, प्यार में अंधे युवक ने दे डाली जान से मारने की धमकी

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। वहां मौजूद एक शक्स अपनी इंस्टाग्राम फ्रेंड पर उसके पति को छोड़कर उसके साथ रहने का दवाब बना रहा था, अब जब महिला ने इस बात से इंकार कर दिया तो उस आदमी ने उस लड़की के पति को ही किडनैप कर लिया। पुलिस के मुताबिक अबतक उन्होंने कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इंस्टाग्राम से जेल तक का सफर 

बता दें, यह मामला भोपाल की सर्वधर्म कॉलोनी का है। दरअसल  कोलार पुलिस के पास 6 दिसंबर को सूचना आई कि कुछ व्यक्ति वहां आये और एक व्यक्ति को जबरन गाड़ी में बैठाकर उठा ले गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी, आस-पास लगे cctv कैमरे में खोजने पर उन्हें सफ़ेद रंग की कार में कुछ लोग एक आदमी को जबरन उठाकर ले जाते हुए दिखे, जब नंबर प्लेट की जांच की गई तो कार राजगढ़ जिले में रजिस्टर्ड थी।

अब भोपाल पुलिस ने इसकी सूचना राजगढ़ पुलिस को दी और साथ ही अपनी एक टीम को भी राजगढ़ भेज दिया। कोलार और ब्यावरा की संयुक्त टीम ने आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की, ये बात आरोपियों को पता लग गई इसके बाद उन्होंने महिला के पति जिसको किडनैप किया था उसको ब्यावरा बस स्टैंड के पास छोड़ दिया। और किडनेपिंग की घटना में इस्तेमाल की गई कार को ब्यावरा में ही घेराबंदी कर पकड़ा गया।  गाड़ी में ड्राइवर बृजमोहन लोधा और सतीश सोंधिया नाम के लोग मौजूद थे।

पुलिस ने दोनों आदमियों को पकड़ कर पूछताछ की इस दौरान दोनों ने बताया कि सत्या गुर्जर नाम के व्यक्ति के कहने पर उन्होंने अपने साथी रवि, अरुण सेन, घनश्याम लोधी और राहुल गुर्जर के साथ मिलकर इस किडनेपिंग को अंजाम दिया था।  किडनैप के बाद सत्या गुर्जर ने अपहृत व्यक्ति को दूसरी गाड़ी में शिफ्ट कर दिया। इनपुट के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बृजमोहन लोधा, सतीश सोंधिया, गोलू पूर्विया और सत्या गुर्जर को धर लिया।

प्यार में अंधे आरोपी ने दे डाली धमकी 

पुलिस में जब पूछताछ की तो भेद खुले, जांच में पता चला कि हेमराज की पत्नी से आरोपी गोलू पूर्विया की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई, दोस्ती थोड़ी गहरी हुई तो बाद में दोनों ने फ़ोन पर भी बात करना शुरू कर दिया। जब इसकी जानकारी लड़की के पति को लगी तो उसने पत्नी का गोलू से बात करने पर पाबन्दी लगा दी। ये बात गोलू को पसंद नहीं आई और वो गुस्सा हो गया। आरोपी गोलू ने कथित तौर पर उस महिला को धमकी भी दी कि वह अपने पति को छोड़कर उसके पास आ जाए नहीं तो वो उसके पति को किडनैप कर लेगा। इसी के बाद गोलू ने अपना काम कर दिया। पुलिस के मुताबिक इसके बाद गोलू ने महिला को कॉल करके कहा कि उसने हेमराज को किडनैप कर लिया है और उसने महिला को धमकी भी दी कि अगर वह उसके साथ रहने नहीं आई, तो वह हेमराज की जान ले लेगा।

 

यह भी पढ़े: