Education: जयपुर। इंजीनियरिंग करते हुए शिक्षक बनने का सपना देख रहे विद्यार्थियों के लिए ये खबर बेहद खास है। केंद्र सरकार ने अब आईआईटी और एनआईटी जैसे बड़े इंजीनियरिंग संस्थानों में भी शिक्षक तैयार करने का निर्णय लिया है। इसके लिए 4 साल का इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम शुरू होगा। प्रवेश के लिए ‘एनटीए’ नेशनल कॉमन एंट्रेस टेस्ट करवाएगी।
अब तक था राज्यवार सिस्टम
अब तक बीएड कोर्स केवल राज्यवार करवाया जाता रहा है। इसमें प्रवेश परीक्षा के बाद कॉलेज आवंटित होते थे। एनसीईटी कोर्स में बीएससी बीएड, बीकॉम बीएड तथा बीए बीएड कोर्स होंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि बड़े तकनीकी संस्थानों में बीएड होने से बेहतर शिक्षक मिल सकेंगे। इससे जा केवल शैक्षणिक संस्थानों को अच्छे शिक्षक मिलेंगे बल्कि शिक्षा का स्तर भी काफी सुधरेगा और स्टूडेंट शिक्षा में आने वाले समय में काफी बदलाव भी महसूस करेंगे। शिक्षा के स्तर को सुधारने की दिशा में ये कदम काफी अहम साबित हो सकता है।
यह भी पढ़े : MI VS CSK: चेन्नई ने मुंबई को हराया, रोहित-धोनी का चला बल्ला, धोनी ने बनाया ये रेकॉर्ड…
12 जून को 13 भाषाओं में होगा टेस्ट
टेस्ट में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। इसके लिए 30 अप्रैल तक आवेदन होंगे। एनसीईटी टेस्ट 12 जून को होगा। प्रवेश परीक्षा सीबीटी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड पर 13 भाषाओं में होगी।
यह भी पढ़े : Loksabha Election 2024: मुख्यमंत्री की सभा में बसपा विधायक…भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मांगे वोट
64 प्रतिष्ठित संस्थानों में भी होगी प्रवेश परीक्षा
इसी के साथ 64 प्रतिष्ठित संस्थान में भी प्रवेश परीक्षा होगी। प्रदेश की सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी इनमें शामिल हैं। प्रवेश परीक्षा में इस वर्ष 12वीं में अध्यनरत स्टूडेंट्स अथवा उतीर्ण भी सम्मिलित हो सकेंगे। मेरिट के आधार पर कई एनआईटीज, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन के इंटीग्रेटेड कोर्स में प्रवेश हो सकेगा। वहीं एनसीईटी की मेरिट के आधार पर ही आईआईटी खड़गपुर, जोधपुर, रोपड़ और भुवनेश्वर में प्रवेश मिलेगा।