IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस धाकड़ बल्लेबाज़ को बनाया अपना हेड कोच, इंग्लैंड को बनाया था चैंपियन
IPL 2024: आईपीएल 2024 के सीजन में अभी काफी समय बाकी हैं। लेकिन आईपीएल की कई फ्रेंचाइजी अपने टीम के साथ कोचिंग स्टाफ में बदलाव कर रही हैं। विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 से पहले एक बड़ा बदलाव किया है। आरसीबी ने अगले सीजन के लिए एंडी फ्लॉवर को टीम का कोच बनाने का फैसला किया है। बता दें एंडी फ्लॉवर ज़िम्बाव्बे के पूर्व कप्तान रह चुके हैं और उन्होंने अपनी कोचिंग में इंग्लैंड को वर्ल्ड चैम्पियन बनाया था। ऐसे में अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एंडी फ्लॉवर से बड़ी उम्मीद रहेगी।
आरसीबी की किस्मत पलटेंगे एंडी फ्लॉवर..?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल की सबसे प्रमुख टीम मानी जाती हैं। पिछले करीब 15 सालों से इस टीम के लिए एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों ने खेला हैं, लेकिन इसके बावजूद आरसीबी आजतक खिताब जीतने से वंचित रही हैं। अब आरसीबी के टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लेते हुए हेड कोच की भूमिका एंडी फ्लॉवर को सौंपी हैं। जिम्बाव्बे के फ्लॉवर ने अपने कोचिंग करियर के दौरान इंग्लैंड से लेकर द हंड्रेड कप तक यह जिम्मेदारी निभाई हैं। अब देखना होगा कि एंडी फ्लॉवर अपनी कोचिंग में आरसीबी को खिताब दिला पाएंगे या नहीं..?
इन दो दिग्गजों की हुई आरसीबी से छुट्टी:
आईपीएल की सबसे प्रमुख टीम आरसीबी में इस बड़े बदलाव से उनके फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। एक बार फिर आरसीबी के फैंस को अपनी टीम से पहली बार खिताब जीतने की उम्मीद बढ़ गई हैं। जहां एंडी फ्लॉवर के हेड कोच बनने से टीम को फायदा मिलता दिखाई दे रहा हैं वहीं दूसरी तरफ आरसीबी ने टीम डायरेक्टर माइक हेसन और हेड कोच रहे संजय बांगार के कार्यकाल को न बढ़ाने का फैसला किया है। ऐसे में अब ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी आरसीबी का साथ छोड़ देंगे।
ज़िम्बाव्बे के सबसे सफल खिलाड़ी थे एंडी फ्लॉवर:
बता दें ज़िम्बाव्बे की टीम के लिए कई ऐसे खिलाड़ी हुए जिन्होंने विश्वपटल पर अपनी एक ख़ास पहचान बनाई। इसमें एंडी फ्लॉवर का नाम भी सबसे प्रमुखता के साथ लिया जाता हैं। एंडी फ्लॉवर ने जिम्बाब्वे के लिए खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में 12 शतक के साथ कुल 4794 रन बनाए थे। जबकि वनडे क्रिकेट में उनके नाम 213 मैचों में 6786 रन दर्ज हैं। उनके भाई ग्रांट फ्लॉवर भी ज़िम्बाव्बे के लिए काफी समय तक खेलते रहे।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।