IPL 2024: क्रिकेट फैंस के लिए यह समय किसी त्यौहार से कम नहीं माना जा सकता है। क्रिकेट के मैदान पर रोजाना एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को खेलते देख फैंस काफी उत्साहित नज़र आते है। जी हां, हम बात कर रहे है आईपीएल सीजन 2024 की। लोकसभा चुनाव के साथ इस समय देशभर में आईपीएल का खुमार भी देखने को मिल रहा है। आईपीएल 2024 की शुरुआत हुए करीब 10 रोज से ज्यादा का समय हो गया है। अब आईपीएल से जुड़ी एक बेहद जरुरी खबर सामने आ रही है।
IPL 2024 से जुड़ी बड़ी खबर:
आईपीएल 2024 के शेड्यूल को इस बार दो भागों में रिलीज किया जायेगा। पहले दौर के मैचों का आयोजन चल रहा है। लेकिन देश में हो रहे आम चुनाव को देखते हुए आईपीएल के मैचों की तारीखों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। लेकिन पहले दौर के एक मैच में किसी अन्य वजह से बीसीसीआई को तारीखों में बदलाव करना पड़ सकता है। यह मैच 17 अप्रैल को खेला जाएगा। जो कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच होना तय है।
इस वजह होगा रिशेड्यूल..?
बता दें देशभर में लोकसभा के चुनाव का पहला चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा। लेकिन इससे पहले 17 अप्रैल के मैच को लेकर रिशेड्यूल की जानकारी मिल रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस दिन देशभर में रामनवमी की धूम होगी। इस पर्व को कोलकाता में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। ऐसे में सुरक्षा के कारणों के चलते ईडेन गार्डेन्स में होने वाले इस मैच की जगह में बदलाव किया जा सकता है।
बीसीसीआई ने दोनों फ्रेंचाइजियों को कराया अवगत:
बता दें आईपीएल के इस सीजन के दौरान लोकसभा चुनाव की तारीखों चलते कई बदलाव देखने को मिल सकते है। अब 17 अप्रैल को होने वाले इस मैच में बीसीसीआई बदलाव करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI ने इस मैच में बदलाव की संभावना को लेकर दोनों फ्रेंचाइजियों को जानकारी दे दी है। अब देखना होगा कि अगर यह मैच ईडन गार्डन में नहीं होता है फिर किसे इसकी मेजबानी मिलती है..?
ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स की घर में शानदार जीत, दिल्ली को मिली लगातार दूसरी हार