IPL 2024 DC vs SRH

IPL 2024 DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइसर्ज हैदराबाद के बीच मुकाबला आज, जानिए मैच से जुड़ी ये ख़ास जानकारी…

IPL 2024 DC vs SRH: आईपीएल में शनिवार यानी आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइसर्ज हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (IPL 2024 DC vs SRH) पर खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस को दिल्ली के मैदान पर आज एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। चलिए जानते हैं अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट से लेकर दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11…

क्या कहती हैं दिल्ली की पिच रिपोर्ट..?

बता दें शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइसर्ज हैदराबाद के बीच यह मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस सीजन में इस मैदान पर यह पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह पिच बिल्कुल फ्रेश हैं, ऐसे में इसका अंदाज़ लगाना इतना आसान नहीं होगा। हालांकि दिल्ली के इस स्टेडियम की बॉउंड्री अन्य स्टेडियम के मुकाबले थोड़ी छोटी हैं। ऐसे में यहां आज के मैच में चौके-छक्कों की बारिश हो सकती हैं। वहीं स्पिन गेंदबाज़ों के लिए इस मैदान पर हमेशा मदद रहती हैं।

प्वाइंट्स टेबल पर पड़ेगा क्या असर..?

बता दें इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा है। लेकिन दूसरी तरफ सनराइसर्ज हैदराबाद के बल्लेबाज़ इस सीजन में बड़ा धमाका कर रहे हैं। इस सीजन में सनराइसर्ज हैदराबाद ने अभी तक खेलें गए 6 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है, जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दिल्ली की टीम ने अब तक 7 मैच खेलकर तीन में ही जीत दर्ज की है, जबकि चार में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

सनराइसर्ज हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें: केकेआर को घर में लखनऊ से मिलेगी चुनौती, जानिए मैच से जुड़ी ख़ास जानकारियां…