IPL 2024 GT vs DC: दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में GT की DC से टक्कर, जानें किसका रहा है पलड़ा भारी?
IPL 2024 GT vs DC: आईपीएल 2024 में लगातार रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है। आईपीएल में बुधवार यानी आज एक बार फिर एक बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। यह मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमों (IPL 2024 GT vs DC) का प्रदर्शन इस सीजन में इतना खास नहीं रहा है। जहां गुजरात ने अब तक सिर्फ तीन मैचों में जीत दर्ज की हैं, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम सिर्फ दो ही जीत दर्ज कर पाई है। चलिए जानते है इस मैच से जुड़ी ये खास जानकारी…
गुजरात का पलड़ा रहेगा भारी:
इस मैच में गुजरात टाइटंस का पलड़ा दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले थोड़ा भारी नज़र आ रहा है। अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजी के लिहाज से भी काफी मददगार मानी जाती है। गुजरात को आज के मैच में होम ग्राउंड का फायदा मिल सकता है। दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में तीन मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दो मैचों में गुजरात की टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली है। अब दोनों टीमों के भी बीच चौथा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए पूरी ताकत लगा देगी।
दोनों टीमों ने जीता अपना पिछला मैच:
इस मैच से पहले दोनों टीमों ने अपनी विपक्षी टीम को मात दी। जहां ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ को उसके घर में 6 विकेट से हराया था। वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को तीन विकेट से मात दी थी। बता दें गुजरात टाइटंस ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, उसमें 3 में जीत और 3 में ही हार मिली है। इस मैच में दिल्ली की टीम जीत के साथ अपने पॉइंट्स टेबल में सुधार करने का प्रयास करेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान), शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, इशांत शर्मा।
ये भी पढ़ें: केकेआर को घर में लखनऊ से मिलेगी चुनौती, जानिए मैच से जुड़ी ख़ास जानकारियां…