IPL 2024 GT vs PBKS: आईपीएल 2024 में इस समय बल्लेबाज़ों का बोलबाला देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ मैचों से आईपीएल इतिहास के कई बड़े-बड़े रिकार्ड्स टूट रहे है। बुधवार को भी आईपीएल में केकेआर की टीम ने बड़ा धमाका करते हुए 272 रन ठोक डाले। आईपीएल (IPL 2024 GT vs PBKS) में गुरूवार यानी आज एक और बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। आज होने वाले इस मैच में गुजरात की पंजाब से भिड़ंत होगी। पंजाब की टीम के लिए यह मैच बड़ा ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। क्योंकि पंजाब इससे पहले लगातार दो मैचों में हार गई। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा।
बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है अहमदाबाद की पिच:
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा खेल मैदान है। जहां एक साथ एक लाख से अधिक लोग बैठकर मैच का आनंद उठा सकते है। यह पिच बल्लेबाज़ों के लिए बेहद आसान रहती है। पिछले सीजन में भी इस मैदान पर खूब रन बने थे। गुरूवार को होने वाले इस मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी रह सकता है। गुजरात की टीम को घरेलू परिस्थति का फायदा मिल सकता है। जबकि पंजाब हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी।
दूसरी बल्लेबाज़ी वाली टीम को फायदा:
आईपीएल में अक्सर देखने को मिलता है कि दूसरी बल्लेबाज़ी टीम को फायदा मिलता है। खासकर के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के रिकार्ड्स पर नज़र डाले तो यह बात स्पष्ट होती है। इस मैदान पर टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाज़ी करना ज्यादा पसंद करता है। क्योंकि धीरे-धीरे पिच से गेंदबाज़ों को मदद मिलना शुरू हो जाती है। इस मैदान की बॉउंड्री बड़ी होने के कारण बल्लेबाज़ बड़े शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट दे बैठते है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), रिद्विमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद और मोहित शर्मा।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, हर्षल पटेल, हरप्रीत बराड़, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स की घर में शानदार जीत, दिल्ली को मिली लगातार दूसरी हार